राजस्थान: सरकार ने 1.35 लाख भर्तियाें के लिए 4 एजेंसियों को सौंपा जिम्मा

Himachal News
हिमाचल वन विभाग में आई भर्ती, भर्ती प्रक्रिया इस तारीख से होगी शुरू

जयपुर (एजेंसी):

सरकार जुलाई 2018 तक 29 विभागों में 1 लाख 35 हजार 58 भर्तियां करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें सबसे अधिक 84 हजार भर्तियां शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी और संस्कृत शिक्षा की है, जबकि अन्य 24 विभागों में 51 हजार भर्तियां की जानी है।

विभागों ने राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड सहित चार एजेंसियों को अभ्यर्थना भेजनी शुरू कर दी है। अप्रैल महीने से आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इसके तुरंत बाद एक के बाद एक परीक्षाएं आयोजित करने का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।

किस विभाग में कितनी भर्तियां होनी है और भर्तियां कौन-कौन एजेंसी करेगी, यह तय कर दिया गया है। सरकार ने आरपीएससी, अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अलावा एमएनआईटी और राजस्थान हेल्थ एवं साइंस यूनिवर्सिटी को भी दायित्व दिया गया है।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।