बरसात से सडकें हुई जलमग्न, राहगीर परेशान

Rain, Farmer, Happy, Villagers, Problem, Punjab

निकासी समस्या के समाधान की मांग

डकाला। पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत देते हुए इंद्र देवता ने बारिश की झड़ी लगा कर लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है। आज प्रात:काल 3 बजे के करीब हुई बारिश के साथ जहां किसानों के चेहरों पर रौणक लौटी है वहीं कई वर्ग के लोगों के लिए यह मुसीबत बनकर आई है।

आज हुई बारिश से कस्बा डकाला से पटियाला को जाती बस अड्डे वाली मुख्य सड़क पर गहरे गड्ढेÞ होने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस सड़क को बने एक दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है और सड़क विभाग की ओर से एक दो बार पैच आदि भी लगाए गए परंतु वह पैच भी बारिश के आगे बौने साबित हुए।

बारिश का पानी सड़क पर खड़ा होने के कारण सड़क पर गहरे गड्ढे पड़ गए हैं जिनमें काफी ज्यादा पानी भर जाता है। इस मौके राहीगर दरबारा सिंह, सतनाम सिंह, दलबीर सिंह, गुरसेवक सिंह, अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह आदि ने बताया कि पटियाला को जाने के लिए यह ही मुख्य सड़क है जिस कारण उनको रोजमर्रा यहां से ही जाना पड़ता है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।