भारी बरसात से दरक गया रेलवे अंडरपास , बड़ा हादसा टला

Rail Traffic, Heavy Rains, Accident Escape, Train, Haryana

चंडीगढ़-जयपुर, कुरुक्षेत्र-दिल्ली व कुरुक्षेत्र-जींद रेल यातायात ठप्प

कैथल/कलायत (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे स्टेशन सजूमा व गांव कुतुबपुर के बीच में पड़ने वाले रेलवे अंडर पास नंबर 20 के धंस जाने से बुधवार रात्रि से ही रेल यातायात बाधित रहा। बुधवार को हुई भारी बरसात के कारण अंडरपास की मिट्टी खिसक गई जिसके कारण से अंडरपास भर कर पानी के साथ बह गया। अंडरपास के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रात्रि में 11.30 पर आने वाली रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया। रात्रि में पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे पर कुछ नहीं बन पाया।

वीरवार सुबह से ही रेलवे विभाग के डिविजनल इंजीनियर सिद्धू की देखरेख में बचाव का निर्माण कार्य चल रहा है। बरसाती पानी की अधिकता के कारण ही अंडरपास को नुकसान हुआ है। रात्रि में थोड़ा दरकना शुरू हुआ था जो सुबह होते होते पूरी तरह से बह गया। सिद्धू ने बताया कि अभी मामला काबू में नहीं आया है तथा रेल यातायात सुचारू होने में समय लगेगा। नरवाना की ओर से बोगियों के माध्यम से रोडी पत्थर मंगवाए जा रहे हैं।

रेलगाड़ियों की आवाजारी रुकी

स्टेशन मास्टर रणधीर शर्मा ने बताया कि अंडरपास के धंसने की सूचना मिलते ही साढे सात बजे आने वाली गाड़ी को पुल से पहले ही रोक दिया गया था। दूसरी ओर बीच अधर में लटकने से रेल में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अंडरपास धंसने के कारण से चंडीगढ़ से जयपुर, कुरुक्षेत्र से दिल्ली व कुरुक्षेत्र से जींद को जाने वाला रेल यातायात ठप्प होकर रह गया। गौरतलब है कि बात्ता, ब्राह्मणीवाला ये दिवाल को जाने वाले संपर्क मार्ग पर बने इस अंडरपास का निर्माण हाल ही में हुआ था। बरसात के कारण जमा हुए पानी की अधिकता के कारण से पुल दरक गया। सुबह की गाड़ी से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जाने वाले छात्र छात्राआें व व्यापारियों को रेलों के रद्द होने का पता न होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ लग गई। समाचार लिखे जाने तक अंडरपास की मुरम्मत का कार्य जारी था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।