एसटीएफ ने मारी रेड, हिरासत में लिया

Raid, STF, Custody, Police, Cash, Punjab

गैंगस्टरों को पकड़वाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

घर से हथियार व नशीला पदार्थ बरामद

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार सुबह पुलिस लाइन जालंधर स्थित पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह के घर पर रेड मारी। इस दौरान टीम ने इंद्रजीत को हिरासत में ले लिया। इंद्रजीत के जालंधर व फगवाड़ा स्थित घर से हथियार व नशीला पदार्थ बरामद किया है। बता दें, इंद्रजीत गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए मशहूर रहा है।

सुबह मारा छापा

स्पेशल टास्क फोर्स के एआइजी मुखविंदर सिंह भुल्लर के नेतृत्व में टीम सोमवार तड़के 5 बजे इंद्रजीत के मकान नंबर 299 पर पहुंची। इस दौरान इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घर की तालाशी के दौरान टीम ने कुल 383 अलग अलग बंदूकों व रिवाल्वर के जिंदा कारतूस बरामद हुए। इनमें 41 कारतूस 12 बोर के, 43 कारतूस 315 बोर के, 60 कारतूस 32 बोर के, 66 कारतूस 9 एमएम पिस्टल के, 33 कारतूस 32 बोर रिवाल्वर के, 115 कारतूस एके 47 के समेत 125 कारतूस 7.62 बोर के मिले हैं।

16 लाख कैश बरामद

इसके अलावा टीम ने 9 एमएम की इटेलियन मेड पिस्टल, एक 38 बोर रिवाल्वर, एक एके 47 बंदूक और 16 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। वहींं, इंग्लैंड की करंसी के 3550 पोंड्स के साथ एक इनोवा कार (पीबी 07 बीजी 7676) बरामद की है।

दूसरे क्वार्टर से ये मिला

इंद्रजीत से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके फगवाड़ा स्थित दूसरे सरकारी क्वार्टर में तलाशी के बाद 3 किलो स्मैक और 4 किलो हेरोइन बरामद की गई है। जिसके आधार पर आर्म्स एक्ट समेत एनडीपीएस का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे मोहाली कोर्ट में पेशकर रिमांड लिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।