एनडीए की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया: राहुल

Rahul Gandhi, Narendra Modi, Policy, Jammu Kashmir

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी जी और एनडीए की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया है। राहुल गांधी ने कहा, जो कहा जा रहा है चीन से, पाकिस्तान से, कश्मीर पर चर्चा होनी चाहिए। कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है। राहुल ने यह भी कहा, ये हमारा इंटर्नल मामला, बिजनेस है और इसमें किसी का कुछ लेना-देना नहीं है।

भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर फारूख ने कहा, दोस्तों को इस्तेमाल कीजिए बातचीत करने के लिए, हल करने के लिए। युद्ध नहीं कर सकते, उनके पास भी एटम बम है और आपके पास भी है। ये रास्ता नहीं है, रास्ता बातचीत का है। आपको सींग से बैल पकड़ना पड़ता है, कभी-कभी आप ऐसा करते हैं।

क्या फारूख ने पाक से बात की थी: डिप्टी सीएम

फारूख के बयान पर जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम और बीजेपी लीडर निर्मल सिंह ने कहा, हम उनके बयान की आलोचना करते हैं, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब वो सीएम थे, तो क्या उन्होंने पाकिस्तान से बात की थी। ये दोहरा रवैया क्यों? सिंह ने कहा, “पीएम खुद कश्मीर में हालात पर नजर रख रहे हैं, वे लोगों की खुशहाली और राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।