वाहन के रेडिएटर का पानी पीकर सात दिन जिंदा रही युवती

radiator drinking water alive woman

गुमशुदगी को लेकर प्रशासन काफी चिंतित था | radiator drinking water alive woman

वाशिंगटन एजेंसी। अमेरिका में कैलिफोर्निया तट के पास एक चोटी के (radiator drinking water alive woman) नीचे भीषण दुर्घटना का शिकार हुई ओरेगॉन की एक युवती ने अपने क्षतिग्रस्त वाहन के रेडिएटर के पानी से सात दिन तक गुजारा किया और अपनी जान बचायी।अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पोर्टलैंड निवासी एंजेला हर्नांडेज (23) को एक यात्री युगल ने शुक्रवार शाम को देखा। उन्होंने देखा कि एंजेला की जीप बिग सुर इलाके में 200 फुट ऊंची चोटी के नीचे फंसी हुई है।युवती को आखिरी बार छह जुलाई को राजमार्ग-1 से 50 मील उत्तर में कारमेल गैस स्टेशन पर उसकी जीप के साथ देखा गया था। उसके बाद से वह लापता थी। उसकी गुमशुदगी को लेकर प्रशासन काफी चिंतित था।

बचावकर्मियों ने  हेलिकॉप्टर के जरिये  अस्पताल पहुंचाया

| radiator drinking water alive woman

सूत्रों ने बताया कि हर्नांडेज जब मिली, वह होश में थी, सांस ले रही थी और उसके कंधे पर चोट लगी हुई थी।बचावकर्मियों ने उसे बाहर निकाला और एक हेलिकॉप्टर के जरिये उसे निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत अब स्थिर है लेेकिन एेसा लगता है कि दुर्घटना से उन्हें आघात लगा है। युवती ने बताया कि एक जानवर को बचाने के दौरान उसका वाहन अनियंत्रित होकर चोटी के नीचे फंस गया। वह लगभग आठ दिन तक वहां फंसी रही और इस दौरान उसने अपने वाहन के रेडिएटर का पानी पीकर अपनी जान बचायी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।