पंजाब से अब हमारी लड़ाई नहीं, मामला राष्ट्रपति के पास: विज

Anil Vij,
  • हाईकमान आॅर्डर करेगा तो पंजाब में चुनाव प्रचार करने जरूर जाऊंगा

ChandiGarh, SachKahoon News: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता एवं प्रदेश के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि सतलुज यमुना लिंक नहर मामले पर अब उनकी पंजाब से कोई लड़ाई नहीं है, क्योंकि मामला राष्टÑपति के पास है और हरियाणा के हिस्से का पानी राष्टÑपति और प्रधानमंत्री उन्हें जरूर दिलवाएंगे। विज का ब्यान को भाजपा के पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर नरम रूख में देखा जा रहा है। बता दें कि नवंबर माह में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा के पक्ष में राष्टÑपति को भेजी रिकमेंडेशन के बाद पंजाब एवं हरियाणा एसवाईएल को लेकर आमने-सामने आ गए थे। मंगलवार को अनिल विज के तेवर कुछ बदले नज़र आए। उन्होंने साफ कहा कि पंजाब से अब एसवाईएल के मुद्दे पर उनकी कोई लड़ाई नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी हाईकमान चाहेगी तो वे जरूर पंजाब में चुनाव अभियान में हिस्सा लेंगे।