हरियाणा तथा पंजाब के बीच एसवाईएल बैठक रही बेनतीजा

Haryana News
सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के सभी क्लास रूम होंगे स्मार्ट’

एसवाईएल बनाने को लेकर नहीं बनी सहमति

चंडीगढ़। पंजाब तथा हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद के समाधान के लिये आज हुयी बैठक बेनतीजा रही। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि एसवाईएल के निर्माण तथा पानी को लेकर कोई सहमति नहीं हो सकी। उन्होंने कहा,“ हम पानी को लेकर नहीं नहर बनाने पर अपनी बात कर रहे थे जो पंजाब को मान्य नहीं। अब हम अपनी रिपोर्ट केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र शेखावत को देंगे और उच्चतम न्यायालय में अपना पक्ष रखेंगे।
दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पत्रकारों से कहा,“ हमने अपना पक्ष मजबूती से रखा लेकिन हरियाणा एसवाईएल को बनाने पर अपनी बात पर अड़ा रहा। हम साफ कह चुके हैं कि जब पानी ही नहीं तो नहर निर्माण की जरूरत कहां। सालों पहले जब पानी को लेकर समझौता हुआ था, तब पंजाब के पास 18 एमएफ पानी था, जो अब 12 क्यूसिक रह गया है। अब सतलुज और ब्यास दरिया नदियां बनकर रह गयीं हैं, उनमें जल स्तर काफी कम हो गया है जिसमें से किसी अन्य राज्य को देना असंभव है। पंजाब के पास सरप्लस पानी नहीं। पानी का भूजल स्तर काफी नीचे चला गया जिससे ज्यादातर जिले डार्क जोन घोषित किये जा चुके हैं। पंजाब के पास कुल 27 प्रतिशत पानी है तथा 73 फीसदी जमीन से निकाला जा रहा। ”
मान ने कहा कि हम अपनी बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष रखेंगे। इससे पहले बैठक करीब दो घंटा चली। श्री मान ने कहा कि उन्होंने कई दिनों से बैठक को लेकर होमवर्क किया था और मजबूती से तथ्यों पर आधारित अपनी पक्ष रखा। इससे पहले किसी ने भी ऐसा नहीं किया। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जल संबंधी सारे समझौते रद्द कर दिये थे। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी। हरियाणा में चुनाव आने से पहले केन्द्र ने राष्ट्रपति से सुझाव मांग लिया। पानी के समझौते 25 साल बाद रिव्यू किये जाते हैैं, लेेकिन इसे नहीं किया गया। ज्ञातव्य है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर एसवाईएल विवाद के समाधान के लिये आज दोनों मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई लेकिन दोनों ने साफ कर दिया कि वह अपने राज्याें के हिताें से कोई समझौता नहीं करेंगे ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।