पंजाब के क्रिकेटर अभिषेक डोपिंग में निलंबित

Punjab, Cricketer, Abhishek Suspended, Doping, Sports

नई दिल्ली (एजेंसी)।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पंजाब क्रिकेट संघ के साथ पंजीकृत अभिषेक गुप्ता को डोपिंग के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया है। अभिषेक ने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया जो आमतौर पर खांसी के सिरप में पाया जाता है। अभिषेक ने गत 15 जनवरी को दिल्ली में घरेलू ट््वेंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान अपना यूरीन नमूना दिया था जिसमें टर्बयूटेलाइन नामक पदार्थ पाया गया है जो वाडा की प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल है।

पंजाब के इस खिलाड़ी को बीसीसीआई की डोपिंग रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें उस समय अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया। अभिषेक ने इस आरोप पर फिर कहा था कि उन्होंने इस दवा को जानबूझकर नहीं लिया है और यह दवा उनके डॉक्टर ने लिखी थी। बीसीसीआई अभिषेक के जवाब से संतुष्ट रहा और उसने माना कि अभिषेक ने यह दवा प्रदर्शन बढ़ाने के लिए नहीं ली थी। भारतीय बोर्ड उन पर आठ महीने का निलंबन लगाया है जो 15 जनवरी से शुरु हो गया है और यह 14 सितंबर 2018 की मध्य रात्रि को समाप्त होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।