इनैलो के विरोध से पीआरटीसी को घाटा

PRTC, Deficit, Protest, INLD, Influenced, Punjab

संगरूर (गुरप्रीत सिंह)।सतलुज यमुना लिंक नहर के मामले में इनैलो द्वारा पंजाब के वाहनों की हरियाणा में पाबंदी का असर बड़े स्तर पर देखने को मिला। पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा जाने वाली सभी बसों को नजदीकी बार्डरों पर रोक दिया गया है।

पंजाब में पीआरटीसी अथवा किसी अन्य डिपो की बस हरियाणा की सीमा के भीतर दाखिर नहीं हुई। इनैलो के आह्वान पर पीआरटीसी के विभिन्न डिपूओं पर बड़ा असर पड़ा है। जानकारी मुताबिक पीआरटीसी के संगरूर, भटिंडा, बरनाला, लुधियाना व फरीदकोट के डिपो को लाखों रुपये का घाटा सहन करना पड़ा और इस कारण सवारियों को भी बड़े स्तर पर परेशान होना पड़ा।

डिपूओं की बसें बार्डर पर रुकी, हरियाणा जाने वाले यात्री हुए परेशान

इनैलो द्वारा लगाई गई रोक का असर देखने के लिए ‘सच कहूँ’ प्रतिनिधि ने विभिन्न बस स्टैंडों का दौरा किया। संगरूर के बस स्टैंड में अंबाला जाने वाली बस के चालक से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ राजपुरा तक जाने के लिए कहा गया है।

जब उन्हें हरियाणा जाने वाली सवारियों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें डिपो द्वारा सिर्फ राजपुरा तक जाने का ही फरमान है। बस में सवार दिनेश कुमार, रवि कोछड़, दीपिका व अन्य सवारियों ने बताया कि उन्होंने अपने परिवारिक समारोह के लिए अंबाला पहुंचना था और वह काफी दूर से आए हैं। उन्हें इस मामले संबंधी पता नहीं था,

जिस कारण उन्हें चिंता सता रही है कि वह आगे कैसे पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि अब वह राजपुरा जाकर हरियाणा साईड जाने के लिए किसी गाड़ी का प्रबंध करेंगे। इस तरह बस में सवार अन्य सवारियों ने भी सीधा अंबाला जाना था।

रूट में हुई रद्दो बदल कारण पीआरटीसी को काफी आर्थिक घाटा पड़ने के आसार हैं। सिर्फ संगरूर जिले को इनैलों के आह्वान कारण लगभग 10 लाख रुपये का घाटा पड़ने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त अन्य डिपूओं का नुकसान अलग होगा।

जब इस संबंध में पीआरटीसी के जनरल मैनेजर प्रदीप सचदेवा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हरियाणा में बंद का असर तो जरूर हुआ है, किन्तु इस संबंधी सभी डिपूओं को कितना घाटा पड़ा है, इस बारे में अंकड़े आने के बाद ही पता चल सकेगा। हरियाणा को जाने वाले सभी टाईम उसी तरह चल रहे हैं, किन्तु सभी बसों को बार्डरों पर रोका जा रहा है।

50 से अधिक रूट हुए प्रभावित

उल्लेखनीय है कि संगरूर से विभिन्न डिपूओं के 50 से अधिक टाईम हैं, जो दिल्ली व हरियाणा को जाते हैं। यह सभी रूट बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। नरवाना, हिसार, कैथल, अंबाला, दिल्ली, शिमला,कसौली जाने के लिए यात्रियों को बड़े स्तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी अनुसार संगरूर से पीआरटीसी का पहला टाईम सुबह 4:50 पर दिल्ली को वाया जींद चलता है।

इसके अतिरिक्त नरवाना, दिल्ली जाने के लिए लगभग 26 टाईम हैं, जो विभिन्न डिपूओं की बसें के हैं। इसके अतिरिक्त संगरूर से हिसार जाने के लिए 10 बसों के टाईम हैं, जिन्हें मूनक में रोक दिया गया है।

कैथल को 18 टाईम हैं। कैथल की सवारियों को संगतपुरा बार्डर पर रोका गया है। अंबाला जाने के लिए लगभग 24 टाईम हैं, जिन्हें राजपुरा तक रोका गया। इसके अतिरिक्त भटिंडा, फरीदकोट, संगरूर डिपूओं की बसें हैं, जो हरियाणा में दाखिल नहीं हो सकी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।