अभी तक नहीं बना अंडर ब्रिज, समस्या ज्यों की त्यों

Problem, Railway Crossing Gate, Under Ground Bridge

तलवंडी भाई(बसंत सिंह)। कृषि यंत्र बनाने में भारत में प्रसिद्ध फिरोजपुर का मशहूर कस्बा तलवंडी भाई अनेकों समस्याओं के साथ घिरा हुआ है। तलवंडी भाई नेशनल हाईवे 54 बठिंडा -अमृतसर राष्ट्रीय शाह मार्ग पर स्थित है व फिरोजपुर -लुधियाना रेलवे लाईन तलवंडी भाई को दो भागों में बांटती है।

35 हजार से अधिक की आबादी वाला यह कस्बा और करीब 60 गांवों का केंद्र बिंदु है विधान सभा व लोक सभा की चुनावों में उम्मीदवारों की जीत-हार का यहां के वोटरों का अहम रोल रहता है परंतु जीत के बाद भी उम्मीदवारों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता नहीं दी जाती जिस कारण लोगों की समस्याएं ज्यों की त्यों ही नजर आती हैं।

रेलवे फाटक व अंडर ग्राउंड ब्रिज की समस्या

रेलवे फाटक पर ट्रैफिक की समस्या से आम लोग परेशान हैं। इस का मुख्य कारण लुधियाना -फिरोजपुर रेलवे लाईन पर बने रेलवे फाटक है जो दिन में 20 बार बंद होता है और खुलता है व कई बार रेलवे क्रॉसिंग और स्पैशल गाड़ियों के समय के कारण बठिंडा -अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लग जाते हैं।

लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

अभी तो तलवंडी भाई के बठिंडा -अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग के बाइपास पर रेलवे ओवर ब्रिज बनने के कारण लम्बे रूट वाले वाहनों को तो बहुत फायदा हो गया है जो बायपास होकर गुजर जाते हैं परंतु तलवंडी भाई रेलवे लाईन के कारण दो पक्षों में बंटा होने के कारण क्षेत्रीय निवासियों और दुकानदारों का आना -जाना बना रहता है। जिससे राहगीरों का घंटों बद्धी समय ट्रैफिक जाम होने के कारण गुजर जाता है व कई बार एम्बूलैंस व फेयर ब्रिगेड की गाड़ियां को जाम में फंसना पड़ जाता है, जिस कारण कोई असुखद घटना घटने का खतरा बना रहता है।

अंडर ब्रिज बनाने के लिए सैंटर में रेलवे मंत्री से मिलेंगे : रूप लाल

कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष रूप लाल पूर्व एमसी व पंजाब आढ़तिया एसोसिएशन के वायस अध्यक्ष ने बताया कि हम कई बार उच्च आधिकारियों को रेलवे अंडर ग्राउंड अंडर ब्रिज संबंधी मिलकर आवेदनपत्र दे चुके हैं व अब हम जब रेलवे डिविजन फिरोजपुर के डीआरएम से मिले तो उन्होंने बताया कि तलवंडी भाई का अंडर-ग्राउंड, अंडर-ब्रिज मंजूर हो चुका है।

गांव वासी अधिक परेशान : राकेश कुमार

स्थानीय शहर के रहने वाले राकेश कुमार पूर्व वायस अध्यक्ष व पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी के एससी, एसटी के जरनल सचिव ने बताया कि फाटकों की सबसे अधिक परेशानी गांव की तरफ रहने वाले शहर निवासियों को आती है क्योंकि शहर की मैन इमारतें जैसे मैन बाजार, प्राईवेट अस्पताल, नगर कौंसिल, तहसील कॉॅम्पलैक्स, मार्केट समिति व अनाज मंडी आदि होने के कारण गांव की तरफ रहने वाले शहरवासियों को कई बार बाजार की तरफ जाना पड़ता है जबकि फाटक अधिक बार बंद होने के कारण दो हिस्सों में बंटे तलवंडी भाई वासियों की आर्थिक हालत पतली हो रही है। इस कारण उन्होंने पंजाब सरकार से पुरजोर मांग की कि पास हुए अंडर ग्राउंड ब्रिज को जल्द से जल्द बनाया जाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।