राष्ट्रपति चुनाव: सहमति बनाने को भाजपा ने बनाई 3 सदस्यीय समिति

Presidential Elections, Three Member Committee, BJP, Consent

समिति में राजनाथ, जेटली व नायडु शामिल

दलों में सर्वसम्मति बनाने की सौंपी जिम्मेवारी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इसके लिए 3 केन्द्रीय मंत्रियों की समिति गठित की है, जिसे विभिन्न दलों से बातचीत कर सर्वसम्मति बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।

पार्टी की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चा के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली और शहरी विकास एवं सूचना प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडु शामिल हैं। यह समिति विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत करके राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में सर्वसम्मति बनाने का प्रयास करेगी।

17 जुलाई को होगा मतदान

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जून है और आवश्यक हुआ तो 17 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 20 जुलाई को होगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।