राष्ट्रपति चुनाव: BJP पार्लियामेंट बोर्ड की मीटिंग आज

Presidential Election, Meeting, BJP, Parliamentary Board, Narendra Modi

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को बीजेपी पार्लियामेंटरी बोर्ड की मीटिंग है। इस बीच राष्ट्रपति पद के लिए शिवसेना के कड़े रुख के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के नाम पर सहमति हो सकती है। इंदौर से लगातार 8 बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं सुमित्रा महाजन मूलत: महाराष्ट्र से हैं। इस वजह से मराठी माणूस के नाते शिवसेना और एनसीपी भी उनका समर्थन कर सकती हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए कैंडिडेट के होंगे प्रपोजर्स

मध्य प्रदेश से रविवार को 25 विधायक दिल्ली रवाना हो गए। वे राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए कैंडिडेट के प्रपोजर्स (प्रस्तावक) होंगे। वहीं, 25 एमएलए का दल सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होगा। इस तरह दो दिन में प्रपोजर के बतौर करीब 50 विधायक दिल्ली में बीजेपी सांसद राकेश सिंह के बंगले पर इकट्ठे होंगे।  यहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की देखरेख में इन विधायकों से कोरे नॉमिनेशन फॉर्म पर प्रपोजर के रूप में साइन करवाए जाएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।