राजस्थान में प्री-मानसून की दस्तक, 24 घंटों में हो सकती बारिश

Pre Monsoon, Heavy Rain, Jaipur, Bharatpur, Rajasthan

 देश में मानसून आधिकारिक तौर पर 25 जून के बाद ही देगा दस्तक

जयपुर।राजस्थान में दो दिन की भीषण गर्मी के बाद प्रदेश भर में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। सोमवार को राजस्थान के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कई जगह बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के जयपुर और भरतपुर डिवीजन में अगले 24 घंटों में बारिश हो सकती है। जिसके बाद तापमान में तीन-चार डिग्री की गिरावट देखने को मिली सकती है। वहीं मौसम विभाग का कहना है प्रदेश में प्री-मानसून सक्रिय हो रहा है। जबकि प्रदेश में मानसून आधिकारिक तौर पर 25 जून के बाद ही दस्तक देगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।