प्रणीत खिताब से एक कदम दूर

Sai Praneeth, Wins, Thailand Grand Prix, Gold Title, Badminton

भारतीय खिलाड़ी ने थोंगनुआम को 21-11, 21-15 से हराया

  • फाइनल में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा मुकाबला
  • दोनों खिलाड़ी करियर में पहली बार होंगे आमने-सामने

बैंकाक (एजेंसी)। भारत के बी साई प्रणीत ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। तीसरी वरीयता प्राप्त प्रणीत ने शनिवार को थाईलैंड के पानावित थोंगनुआम को 36 मिनट में 21-11, 21-15 से पीट दिया। प्रणीत का फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से मुकाबला होगा। दोनों खिलाड़ी करियर में पहली बार आमने-सामने होंगे। विश्व रैंकिंग में 24वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी की 71वीं रैंकिंग के थाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर की यह दूसरी जीत है। प्रणीत ने दोनों गेम में ही अपना दबदबा बनाया।

हालांकि दूसरे गेम में उन्हें थोड़ी चुनौती मिली। प्रणीत ने पहले गेम में 5-2 की बढ़त बनाने के बाद इसे लगातार मजबूत किया। उन्होंने 10-5, 14-7 और 17-9 से आगे रहने के बाद पहला गेम 21-11 पर समाप्त कर दिया। दूसरे गेम में प्रणीत ने 3-6 से पिछड़ने के बाद लगातार सात अंक लेकर 10-6 की बढ़त बनाई। थाई खिलाड़ी ने फिर 10-10 से स्कोर बराबर किया और 14-12 से आगे भी हो गए। प्रणीत ने 14-15 के स्कोर पर लगातार सात अंक लेकर दूसरा गेम 21-15 से समाप्त करते हुए फाइनल में जगह बना ली।

सायना नेहवाल टूर्नामेंट से हुई बाहर

दूसरी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सायना को चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान ने 53 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-19 ,21-18 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर की बुसानन की 11वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ चार करियर मुकाबलों में यह पहली जीत है। जनवरी में मलेशिया मास्टर्स जीतने के बाद इस साल के अपने दूसरे खिताब की तलाश में लगी सायना को थाईलैंड ओपन में भी निराशा हाथ लगी। सायना नेहवाल के पास इस मैच में जीत हासिल करने के पूरे मौके थे लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाई। बुसानन ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना शीर्ष वरीय हमवतन खिलाड़ी रत्चानोक इंतानोन से होगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।