पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाले तस्कर के ठिकाने पर पुलिस का छापा

Hanumangarh News
कार सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद

दंपति से हेरोइन बरामद होने का मामला | Shri Ganga Nagar News

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय मीरा चौक पुलिस चौकी के समीप एसएसबी रोड पर कार में जाते दंपति से 35 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले की जांच कर रही सदर थाना पुलिस ने पंजाब के तरणताल जिले में एक बड़े तस्कर के ठिकाने पर छापा मारा। यह तस्कर अपने घर पर नहीं मिला। उसकी अन्य ठिकानों पर भी तलाश की गई। तस्कर का कोई अता पता नहीं चला। सदर थाना पुलिस अब खाली हाथ वापस आ रही है। इस बड़े तस्कर की पहचान देवेंद्रसिंह के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र सिंह के संपर्क पाकिस्तानी तस्करों से है। Shri Ganga Nagar News

वह पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन की बड़ी खेप मंगाता है, जिसे बाद में दूसरे तस्करों को तथा नशा बेचने वालों को सप्लाई करता है।परसों बुधवार देर शाम को एसएसबी रोड पर कार में जाते हुए लखविंदरसिंह निवासी चक 28 एमडी, घडसाना तथा उसकी पत्नी दीपिका को गिरफ्तार किया गया था। इनके कब्जे से 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जवाहरनगर थाना में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी आगे जांच सदर थाना में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के सुपुर्द कर दी गई। Shri Ganga Nagar News

पुलिस सूत्रों के अनुसार अदालत में पेश करने पर दीपिका को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि लखविंदरसिंह का रिमांड मंजूर करवाया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लखविंदरसिंह और दीपिका काफी समय से पंजाब के तस्करों से हीरोइन लाकर श्रीगंगानगर जिले में सप्लाई कर रहे थे। यह दंपति एक-दो दिन पहले ही देवेंद्रसिंह से 50 ग्राम हेरोइन लेकर आया था। इसमें से 15 ग्राम हेरोइन उसने सूरतगढ़ में रजनी नामक युवती को सप्लाई की। रजनी को सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पूर्व में 4 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि लखविंदरसिंह को कुछ अरसा पहले राजियासर पुलिस ने नशीले पदार्थ की सप्लाई करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/29 के तहत गिरफ्तार किया था,जिसमें बाद में उसकी जमानत हो गई। हेरोइन लाने और सप्लाई करने के दौरान लखविंदरसिंह पत्नी तथा बच्चे को साथ रखता था ताकि पुलिस उसे पर शक नहीं करें। परसों पकड़े जाने के समय दंपति के साथ दो-तीन वर्ष का बच्चा भी था, जिसे पुलिस ने इनके परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि लखविंदरसिंह दीपिका पंजाब जाकर कई बार देवेंद्रसिंह से हेरोइन लेकर आए हैं।

देवेंद्रसिंह पंजाब में तरनतारन जिले का निवासी है। उसके संबंध पाकिस्तानी तस्करों से हैं।वह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर सप्लाई करता है। सूत्रों का कहना है कि देवेंद्रसिंह की पंजाब पुलिस को भी तलाश है।वह अपने घर ठिकानों से गायब रहता है। रिमांड पर चल रहे लखविंदर सिंह को साथ लेकर सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम ने देवेंद्रसिंह के घर पर तथा अन्य ठिकानों पर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला। लखविंदरसिंह ने बताया कि हेरोइन की खरीद बाबत देवेंद्रसिंह से उसकी व्हाट्सएप कल के जरिए ही बात होती थी।

यह भी पढ़ें:– राशन डीलरों ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन