पति-पत्नी की लड़ाई में पिटे पुलिसवाले

Police, Beaten, Public, Rajasthan

बहरोड़(राजस्थान): एसडीएम के आदेश पर विवाहिता के आठ माह के बच्चे को लेने राजस्थान में नारनौल के गांव बांस किरारोद गए पुलिसकर्मियों से गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। विवाहित के परिजनों की भी पिटाई की गई।

मामले में बहरोड़ थाने के पुलिसकर्मियों ने नारनौल पुलिस थाना में विवाहिता के ससुराल पक्ष के तीन जनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के पति को गिरफ्तार किया गया है।

चप्पलों से पुलिसकर्मी की हुई पिटाई

गांव से दो किलोमीटर दूरी पर पीड़ित के पति वीरेंद्र सैनी, ससुर सोमदत्त देवर सुरेन्द्र बाइक पर आए और वाहन के आगे बाइक लगा दी। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडों चप्पलों से पुलिसकर्मी से मारपीट शुरू कर दी।

बच्चे को लेकर भाग गए। मारपीट में पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। घटना के संबंध में नारनौल के सदर पुलिस थाने में मारपीट राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने पर वीरेंद्र सैनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।