चुनावी रंजिश में भिड़े सात खुराफातियों का शांतिभंग में चालान

Kairana
पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नगर निकाय चुनावों में वोट डालने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्षों के सात लोगो का पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में चालान किया है। (Kairana) प्रशासन ने कस्बे के मोहल्ला छड़ियान के वार्ड-दस के मतदाताओं के लिए चौक बाजार में स्थित छिपियों वाले स्कूल को मतदान केंद्र बनाया था। मतदान के दिन इसी वार्ड के सभासद पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक वोट डालने को लेकर आपस में भिड़ गए थे, जिसमें एक पक्ष के शहजाद व उसका भतीजा कैफ सिर में चोट लगने से घायल हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया था।

यह भी पढ़ें:– पुलिस पर हमले के तीन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

पुलिस की कार्यवाही के बाद भी दोनों पक्षों के लोग अपनी हरकतों से बाज नही आए। शुक्रवार को एक बार फिर दोनों पक्षों के लोगो के बीच मोहल्ले में ही जमकर पत्थरबाजी हुई। (Kairana) सूचना पर मोहल्ले में पहुंची पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लिया था। शनिवार को पुलिस ने पकड़े गए दोनों पक्षों के शहजाद, कैफ, रिजवान, उस्मान, इसरार व कामिल निवासीगण मोहल्ला छड़ियान तथा सलीम निवासी मोहल्ला कायस्थवाड़ा कस्बा कैराना का सीआरपीसी की धारा-151 के तहत चालान करके उन्हें जेल भेज दिया।