रेलवे स्टेशन पर पुलिस व मजदूर भिड़े

Police, Laborer, Fight, Railway Station, Punjab

झड़प: बरनाला में एफसीआई की माल ढुलाई मामले ने पकड़ा तूल

  • माल लोडिंग के लिए प्राइवेट लेबर लेकर पहुंचा ठेकेदार
  • मजदूरों ने किया पुलिस पर पथराव, कई घायल
  • कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, तेजधार हथियार बरामद

बरनाला (जीवन रामगढ़/जसवीर सिंह)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एफसीआई लेबर की पुलिस से उस वक्त झड़प हो गई जब माल लोडिंग-अनलोड़िग करने के लिए ठेकेदार की नई प्राईवेट लेबर पहुंच गई।

इस मौके स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि मजदूरों ने पथराव कर दिया। पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया और कई मौके से फरार हो गए।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

जानकारी देते हुए एफसीआई मैनेजर स्वर्ण सिंह ने बताया कि एफसीआई एजेंसी को माल लोडिंग-अनलोडिंग में पुरानी लेबर काफी महंगी पड़ती थी। जिस कारण ढुलाई के काम का टैंडर प्राईवेट ठेके पर कर दिया।

इसका टैंडर अंग्रेज सिंह नाम के ठेकेदार को सौंपा गया था। मंगलवार को ठेकेदार ने प्राइवेट लेबर से काम करवाना शुरू कर दिया, जिसकी भिनक लगते ही पुरानी एफसीआई लेबर ने विरोध कर दिया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

पुलिस पहुंची:

मौके पर डीएसपी राजेश कुमार छिब्बर, एसएचओ थाना सीटी अशोक कुमार, थाना सदर के गौरवबंश सिंह व थाना धनौला के एसएचओ कुलदीप सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस आधिकारियों ने जब मजदूरों को शांत करने की कोशिश की तो गुस्से में आए एफसीआई की पुरानी लेबर ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल बरनाला में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

ये कर्मी घायल:

इस मौके पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा। डीएसपी राजेश छिब्बर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के पथराव में पंजाब पुलिस मुलाजीम जसविन्दर सिंह, आरपीएफ का कांस्टेबल सतपाल व कुछ अन्य मुलाजीम घायल हो गए।

ठेकेदार कर रहा है धक्केशाही: मजदूर

गिरफ्तार एफसीआई मजदूर जसवीर सिंह ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से लोडिंग-अनलोडिंग का काम करते आ रहे हैं। लेकिन एफसीआई ने इस काम को ठेकेदारी सिस्टम अधीन कर दिया है।

जिस कारण उनकी रोजी रोटी पर खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद भी वह ठेकेदार के अधीन काम करने के लिए तैयार हैं लेकिन ठेकेदार धक्के से प्राईवेट लेबर से काम करवा रहा है। जिसका वह शांतमयी तरीके से विरोध कर रहे थे। उन्होंने पुलिस पर हुए पथराव से इंकार किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।