चोरी के आरोप में तीन काबू

Arrested, Theft, Accused, Police, Remand, Rajasthan

पुलिस ने लिया रिमांड पर

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धानमंडी गोदाम से गत दिनों सरसों तथा गेंहू चोरी करने वाले 3 आरोपितों को बीती देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई। पुलिस उपाधीक्षक सोहनराम तथा थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि धान मंडी में बीकानेर रोड़ के पास किशन सिंह कटला में स्थित गोदाम सें 19 व 20 जुलाई की रात्रि में गोदाम का ताला तोड़कर सरसों और गेहूं चोरी करने के आरोपी अजय पुत्र जोतराम छजगरिया निवासी वार्ड 6 प्रेमनगरए अजय पुत्र बीरबल नायक निवासी वार्ड 5 प्रेमनगर तथा जीतराम उर्फ अजीतराम पुत्र सतपाल नायक निवासी वार्ड 3 प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस चोरी में तीन अन्य आरोपी भी हैं, जिनकी पहचान कर ली गई तथा शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस चोरी में काम में लिया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया तथा 2 क्विंटल 60 किलो सरसों भी बरामद कर ली है। पुलिस उपाधीक्षक तथा थानाधिकारी ने बताया कि धानमंडी की दुकान नंबर 19 बी की फ र्म नरपत सिंह अभिमंयू सिंह ने मालिक नरपत सिंह राजपूत निवासी 4 एनडी ने 20 जुलाई को पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि किशन सिंह कटला में उसका गोदाम हैं, जिसमें सरसों और गेंहू रखे हुए हैं। गोदाम से से 19 व 20 जुलाई की रात्रि को 30 बोरी सरसों व 6 कट्टे गेंहू के अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद से चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

क्या बोले थानाधिकारी

थानाधिकारी ने बताया कि इस चोरी के आरोपियों तक पहुंचने में कांस्टेबल भूप सिंह जाट और विजय कुमार बिश्नोई ने विशेश मेहनत की, जिसके बाद संदेह होने पर जीतराम उर्फ अजीतराम पुत्र सतपाल नायक निवासी वार्ड नंबर 3 प्रेमनगर को 24 जुलाई को पुछताछ के लिए पुलिस थाना लाया गया। जिस पर उसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा पूछताछ में अन्य 5 आरोपितों के नाम भी बताए, जिस पर अजय पुत्र जीतराम और अजय पुत्र बीरबल राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें आज सुबह न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिय गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।