पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने 24 घंटों से पहले दबोचा

Lehragaga News
पकड़े लुटेरों के बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ मनप्रीत सिंह।

लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला)। स्थानीय शहर के खाई रोड पर स्थित जतिंदरा फीलिंग स्टेशन के करिंदे से पैसों वाला बैग छीनने और उस पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले तीन लुटेरों को लहरागागा (Lehragaga) थाने की पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। एक प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मोटरसाइकिल (प्लेटिना) सिल्वर रंग पीबी 23 ई 8267, 1500 रुपए और एक सफेद नीली बॉक्स वाली टी-शर्ट बरामद की गई है और किसी भी पूछताछ के लिए आरोपियों का माननीय अदालत से रिमांड हासिल किया जाएगा। Lehragaga News

लहरागागा पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनप्रीत सिंह ने कहा कि एसएसपी संगरुर सुरिंदर लांबा आईपीएस द्वारा उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान (जांच) संगरुर, उप पुलिस कप्तान, सब डिवीजन लहरा, मुख्य अधिकारी थाना लहरा की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा सोटीफिक और टैक्नीकल ढंग के साथ कार्रवाई करते हुए उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सुखचैन सिंह उर्फ चेना पुत्र जरनैल सिंह निवासी सरदूलगढ़, जिला मानसा हाल आबाद निवासी लहल कलां थाना लहरा उम्र 24 वर्ष, रविंदर सिंह उर्फ रवि पुत्र जगदेव सिंह निवासी लहल

कलां थाना लहरा उम्र 21 वर्ष और कुलदीप सिंह उर्फ कीपा पुत्र शेर सिंह निवासी लहल कलां थाना लहरा जिला संगरुर उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि रविंदर उर्फ रवि ने करिंदे से पैसों का बैग छीना था और वारदात के दौरान सुखचैन सिंह ने उस पर कुल्हाड़ी से दो वार किए थे। घटना के समय कुलदीप उर्फ कीपा रेकी कर रहा था। उन्होंने बताया कि सुखचैन सिंह उर्फ चेना के खिलाफ पहले दो मामले लहरा थाने में दर्ज हैं। इसी तरह रविंद्र सिंह रवि पर भी लहरा थाना में मामले दर्ज हैं परंतु कुलदीप सिंह उर्फ कीपा पर पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। Lehragaga News

यह भी पढ़ें:– सातरोड में मैनेजर पर पिस्तौल तानकर लूट