पुलिस द्वारा कबड्डी खिलाड़ी के कत्ल मामले में गैंगस्टर काबू

32 बोर की दो पिस्टल, 10 कारतूसों और सफेद रंग की आई-20 कार के साथ दबोचा

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पंजाबी यूनिवर्सिटी के नजदीक कबड्डी खिलाड़ी धरमिंदर सिंह उर्फ भिंदा की हत्या मामले में वांछित गैंगस्टर साहिल उर्फ काला निवासी अर्बन एस्टेट पटियाला (Patiala) को पुलिस ने 32 बोर की दो पिस्टल, 10 कारतूसों और सफेद रंग की आई-20 कार के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी वरुण शर्मा ने वीरवार को एक पत्रकार वार्ता में बताया कि विशेष मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ ने भादसों रोड पर गांव लचकाणी के बस अड्डे के नजदीक टी प्वाइंट पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर साहिल उर्फ काला को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें:– जालंधर में उपचुनाव से पहले बड़ी घटना, कांग्रेस नेत्री के बेटे की हत्या

एसएसपी ने बताया कि साहिल पंजाब व हरियाणा में संगीन अपराधों के चार केसों में वांछित था और वह पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने कबड्डी खिलाड़ी धरमिंदर भिंदा की हत्या (Murder) का मुख्य आरोपी था। इस कत्ल केस में शामिल साहिल के बाकी साथी पहले ही जेल में बंद हैं। छह अप्रैल 2022 को कबड्डी खिलाड़ी धरमिंदर सिंह उर्फ भिंदा की हत्या की गई थी। साहिल ने पिहोवा में छह अगस्त 2020 को शराब ठेके पर लूट की थी। पटियाला की कोतवाली पुलिस को भी लूट मामले में आरोपी की तलाश थी। दोनों मामलों में साहिल भगोड़ा भी घोषित है।

साहिल के साथियों के खिलाफ भी कत्ल, लूटपाट और नशा तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक साहिल के साथियों ने ही कबड्डी खिलाड़ी धरमिंदर भिंदा के कत्ल से कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई और दीपक टीनू के सोपू ग्रुप के पोस्टर पंजाबी यूनिवर्सिटी में लगाए थे। कबड्डी खिलाड़ी के कत्ल केस के आरोपी लॉरेंस गैंग के सदस्यों के नजदीकी थे। यही वजह है कि पटियाला पुलिस जेल में बंद अन्य आरोपियों को जल्द प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साहिल को अदालत में पेश करके उसका पुलिस रिमांड लिया जाएगा। इस मौके पर एसपी डी हरवीर सिंह अटवाल, डीएसपी डी मुखअमृत सिंह रंधावा और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।