पुलिस को फिर मिला लॉरेंस बिश्नोई का तीन दिनों का रिमांड

अब 16 दिसंबर को पेश करेगी श्रीमुक्तसर साहिब पुलिस

श्रीमुक्तसर साहिब। (सच कहूँ/सुरेश गर्ग) फिरौती के एक मामले में मुक्तसर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मंगलवार सुबह एक बार फिर सीजेएम अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से लॉरेंस का करीब एक सप्ताह का और रिमांड मांगा था, मगर अदालत ने तीन दिन का रिमांड दिया। अब पुलिस 16 दिसंबर को फिर लॉरेंस को अदालत में पेशी पर लाएगी। फिरौती के एक मामले में आठ दिसंबर को लॉरेंस की सीजेएम राय पाल सिंह रावत की अदालत में पेशी हुई थी। इस दौरान उसे छह दिन का पुलिस रिमांड मिला था जो आज पूरा होते ही लॉरेंस को दोबारा अदालत में पेश किया गया।इस दौरान पुलिस पक्ष ने पूछताछ के लिए और समय मांगते हुए करीब एक सप्ताह का वक्त मांगा, मगर अदालत ने तीन दिन का ही रिमांड दिया। हालांकि पिछले पेशियों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील सतनाम सिंह धीमान रहे थे, मगर आज हुई पेशी में लॉरेंस के वकील जगदीप सिंह बराड़ थे।

यह भी पढ़ें:– कांग्रेस की विधायक को पांच साल की सजा, विधायकी भी जाएगी

जगदीप सिंह बराड़ वकील सतनाम सिंह धीमान के जूनियर हैं और सतनाम धीमान के व्यस्तता के चलते आज वे लॉरेंस पक्ष की ओर से पैरवी करने आए थे। बता दें कि थाना सिटी में दर्ज 67 नंबर एफआईआर के संबंध में बीते बुधवार को दिल्ली से पंजाब पुलिस लॉरेंस को लाई थी और मुक्तसर अदालत में पेश करने के बाद मिला छह दिन का रिमांड भी आज पूरा हो गया था। जिस पर मंगलवार को उसे दोबारा पेश किया गया था।

गौरतलब है कि 22 मार्च 2021 को थाना सिटी मुक्तसर पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे तीन नंबरों से कॉल के जरिए 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। रुपए न देने पर बेटे को मारने की बात कही जा रही है। धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई बता रहा था। इस संबंध में पुलिस ने लॉरेंस के खिलाफ मामले की जांच शुरु कर दी थी।