आपदा जोखिम में कमी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक सहयोग जरूरी:मोदी

NEW DELHI, NOV 3 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi addressing the 3-day Asian Ministerial Conference for Disaster Ri Reduction-2016, in New Delhi on Thursday. UNI PHOTO-16u

नयी दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि तेजी से हो रहा शहरीकरण आपदाओं की आशंकाओं को जन्म दे रहा है लेकिन ठोस नीतियों , क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परस्पर सहयोग तथा लोगों को जागरूक बनाकर हम इस बड़ी चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं और दुनिया को आपदाओं से सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं।
श्री मोदी ने आपदा जोखिम में कमी लाने संबंधी एशियाई देशों के सातवें मंत्री स्तरीय सम्मेलन में यहां अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि भारत 2015 में जापान में इस बारे में अपनाये गये सेन्डई फ्रेमवर्क को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत किसी भी आपदा की घड़ी में अपने पडोसियों और अन्य देशों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। (वार्ता)