‘आई’ इंडिया-इजरायल को जोड़ता है: मोदी

PM, Narendra Modi, Israel, India, President

प्रोटोकॉल तोड़कर प्रेसिडेंट ने किया वेलकम

तेल अवीव. नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इजरायल के प्रेसिडेंट रुवेन रिवलिन से मुलाकात की। रुवेन ने प्रोटोकॉल तोड़कर मोदी का वेलकम किया। इस मौके पर दोनों ने मीडिया से भी बात की। मोदी ने कहा- दुनिया में ट्रेड और कॉमर्स की डेफिनेशन में ‘आई’ फॉर ‘आई’, ‘आई’ विद आई जैसे टर्म इस्तेमाल किए जाते हैं। मैं यहां इंडिया का ‘आई’ और इजरायल का ‘आई’ जोड़ रहा हूं। मैं यहां अपनापन अनुभव करता हूं। आप प्रोटोकॉल तोड़कर सड़क पर आए मुझे लेने के लिए, ये सवा सौ करोड़ भारतीयों का सम्मान है। मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।’ इससे पहले पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मोदी के लिए 5 प्रोटोकॉल तोड़े। बता दें कि मोदी 70 साल में इजरायल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उनका जिस तरह स्वागत हुआ है, इजरायल में ऐसा सम्मान सिर्फ यूएस प्रेसिडेंट और पोप को मिलता है।

पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बड़े नेता हैं

उन्होंने इजरायली राष्ट्रपति से कहा कि आप प्रोटोकॉल तोड़कर लेने आए। यह आपका सवा सौ करोड़ भारतीयों के प्रति प्रेम है। वह इजरायल में हुए स्वागत से अभिभूत हैं। वहीं, इजरायली राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा कि उनको अपनी भारत यात्रा याद रहेगी। यह दोनों देशों की दोस्ती के लिए ऐतिहासिक दिन है।

गंगा सफाई अभियान को लेकर भी दोनों देशों के बीच करार होने की संभावना है

इससे पहले मंगलवार को मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर इजरायल दौरे पर पहुंचे, जहां इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। आज पीएम मोदी के इजरायल दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, निवेश और अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्र में समझौते हो सकते हैं। गंगा सफाई अभियान को लेकर भी दोनों देशों के बीच करार होने की संभावना है। दुनिया में पानी शुद्धिकरण की सबसे बेहतरीन तकनीक इजरायल के पास ही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।