25 को सुखबीर बादल को घेरेंगे फार्मासिस्ट

  • हड़ताल पर सभी फार्मासिस्ट, सिविल अस्पताल में धरना
  • मरीज समस्याओं से हुए दो-चार

Abohar, SachKahoon News:  पंजाब सरकार द्वारा फार्मासिस्टों की मांगें मानकर लागू न किए जाने के विरोधास्वरूप मंगलवार पंजाब राज्य फार्मासिस्ट एसोसिएशन पंजाब के आह्वान पर पूरे जिले के फार्मासिस्टों ने हड़ताल कर स्थानीय सिविल अस्पताल में धरना लगाया। जिसकी अध्यक्षता सचवीर सिंह ने की। इधर धरने के कारण दूर दराज से अस्पताल में आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फार्मासिस्टों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी न की गई तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। जिसके तहत 25 दिसंबर को सुखबीर बादल के चुनाव हल्के जलालाबाद में प्रांत स्तरीय धरना लगाया जाएगा। फार्मासिस्टों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में फार्मासिस्टों की नई 302 पोस्टों को शीघ्र मंजूरी देना, फार्मासिस्टों की पोस्टों को डिशनिशिंग केडर में से निकालना, फार्मासिस्टों की पोस्ट फार्मेसी अफसर/सीनियर फार्मेसी अफसर किया जाए, फार्मेसी एक्ट पूर्ण रूप से लागू किया जाए। इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट प्रेमनाथ, कशमीरी लाल, सचवीर सिंह, नरैणाराम, चंद्रभान, श्रीमती कमलजीत कौर, रविकांत, राजिन्द्र कालड़ा, बिशंबर लाल, श्याम लाल, दलीप कुमार, देवीलाल, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, बलकरण सिंह, धमेन्द्र सिंह मौजूद थे।

ताला तुड़वाकर बांटी मरीजों को दवाएं
नारायण राम ने बताया कि इधर सीतो गुन्नों के सीएचसी सेंटर में फार्मासिस्टों द्वारा लगाए गए धरने के दौरान वहां के अतिरिक्त एसएमओ रवि बांसल द्वारा ताले लगाकर बंद की गई फार्मेसी के ताले तुड़वाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोहित कुमार के माध्यम से मरीजों को दवाएं वितरित की गई। जिससे रोषित फार्मासिस्टों ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र कुमार को देते हुए रवि बांसल के खिलाफ बनती कार्रवाही करने की मांग की। इधर डा. रवि बांसल से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंनें मरीजों को पेश आ रही परेशानी को देखते हुए एसएमओ डा. गोबिंद अग्रवाल के निर्देशों पर फार्मेसी केन्द्र खुलवाकर स्टाफ नर्स सुखविंदर कौर व हैल्पर रोहित कुमार से दवांए वितरित करवाई हैं।