लगातार 9वें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol, Diesel, Cheaper, 9th Day

नई दिल्ली (एजेंसी)।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 9वें दिन गिरावट देखने को मिली। बीते 8 दिनों को मिलाकर बात करें तो 29 मई 2018 से लेकर 7 जून 2018 तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 80 पैसे तक कम हो चुके हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें 14 मई 2018 से 29 मई 2018 तक लगातार बढ़ी हैं।

गौरतलब है कि सरकार यह लगातार कह रही है कि वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान तलाश रही है। वहीं कुछ हलकों में यह मांग भी तेज हो रही है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल का हाल: अगर यह पूछा जाए कि देश के किन शहरों में पेट्रोल सबसे महंगा है तो उनमें भोपाल, पटना, हैदराबाद और श्रीनगर का नाम आएगा। भोपाल में पेट्रोल 83.24 रुपये, पटना में 83.10, हैदराबाद में 82.23 रुपये और श्रीनगर में 82.02 रुपये प्रति लीटर है। वहीं अगर अन्य शहरों की बात की जाए तो 1 लीटर पेट्रोल बैंगलोर में 78.90 रुपये, भुवनेश्वर में 76.44 रुपये, चंडीगढ़ में 74.66 रुपये, देहरादून में 78.61 रुपये, गंगटोक में 80.85 रुपये,जयपुर में 80.40 और लखनऊ में 78.19 है।

प्रमुख मेट्रो शहरों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत: दिल्ली मेें आज एक लीटर पेट्रोल के दाम 77.63 रुपये हैं वहीं मुंबई में पेट्रोल 85.45 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। जानिए अन्य मेट्रो शहरों का हाल।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।