पेट्रोल 15वें दिन और हुआ महंगा

Petrol, Diesel, Prices

मुंबई में 86 रुपये के पार पहुंची कीमत

नई दिल्ली (एजेंसी)।

राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम शहरों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार 15वें दिन इजाफा देखने को मिला है। जहां दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 76 रुपये के पार पहुंच गई है

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा महंगा हो चुका है। राजधानी समेत देश के प्रमुख शहरों में तेजी से ढ़ रहीं ईंधन की कीमतों पर काबू पाने के लिए तरह तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं

जिसमें एक्साइज ड्यूटी में कटौती करना और फ्यूल को जीएसटी के दायरे में लाना प्रमुख रुप से शामिल है। गौरतलब है कि राजधानी समेत प्रमुख शहरों में 24 अप्रैल 2018 से 13 मई 2018 तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित रहीं थीं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।