पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी

Petrol, Diesel, Prices

नई दिल्ली (एजेंसी)।

देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दोनों ईंधन की कीमतें शुक्रवार को लगातार 12वें दिन भी बढ़ती हुई नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

देश की वाणिज्य नगरी मुंबई में उपभोक्ता को एक लीटर पेट्रोल के लिए 85.65 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। मुंबई में लोगों को दोनों ईंधन के लिए सबसे अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत आज 36 पैसे और बढ़कर 85.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। जबकि डीजल 24 पैसे और महंगा हो गया है। एक लीटर डीजल 73.20 रुपये में मिल रहा है।

दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमत क्रमश 36 और 22 पैसे बढ़कर 77.83 रुपए तथा 68.75 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। कोलकाता में 80.47 और 71.30 रूपए तथा चेन्नई में 80.80 रुपए और 72.58 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।