पहली ही बार में उतीर्ण की नीट परीक्षा

NIIT EXAM, Result

शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल, सरसा की दो छात्राओं ने फिर लहराया परचम

सच कहूँ/संदीप कम्बोज।

सरसा। शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी लगातार बुलंदियों को छू रहे हैं। अब शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल, सरसा की दो होनहार छात्राओं ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा नीट-2018 (नैशनल एलीजीबिलिटी कम एंट्रैंस टैस्ट)उतीर्ण कर सफलता का परचम लहराया है। नीट परीक्षा उतीर्ण करने वाली विद्यालय की छात्राओं ने रेगुलर पढ़ाई के साथ पहली ही बार में सफलता हासिल कर हर किसी को चौंका दिया है क्योंकि दोनों ही छात्राओं ने विगत वर्ष सीबीएसई 10+2 की परीक्षा भी 90 फीसद से अधिक अंकों के साथ उतीर्ण की है।

दोनों छात्राओें की उपलब्धि से विद्यालय में खुशी की लहर है। विद्यालय प्राचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि नीट-2018 परीक्षा के लिए इस बार देशभर से 13,26725 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 1269922 उम्मीदवार ही परीक्षा में बैठे। सोमवार को घोषित नतीजों में विद्यालय की छात्रा एना नेहरा ने 3106 रैंक हासिल कर नीट परीक्षा उतीर्ण की जबकि दीपांशी सरदाना ने 4778 रैंक हासिल कर सफलता पाई।

दोनों ही विद्यालय में 10+2 में मेडीकल संकाय की छात्राएं रही हैं। अभी हाल ही में सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के नतीजों में एना नेहरा ने 92.8 फीसद तो दीपांशी सरदाना ने 91.2 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। दीपांशी सरदाना इसी विद्यालय में कक्षा चौथी से लगातार अध्ययनरत है तो एना नेहरा कक्षा 10वीं से पढ़ रही है। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद व मार्गदर्शन को दिया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।