शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शामिल होगा पाकिस्तान

Pakistan, Ioin, SCO, Summit

इस्लामाबाद (एजेंसी)।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन चीन के किंगदाओ में शनिवार को होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने गुरुवार को अपनी साप्ताहिक न्यूज ब्रीफिंग में बताया कि श्री हुसैन एससीओ की बैठक से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।


डॉ. फैसल ने बताया कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति एससीओ सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुखों के साथ भी बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन से इतर भारतीय और पाकिस्तानी नेताओं के बीच बैठक की कोई योजना नहीं है।रेडियो पाकिस्तान ने प्रवक्ता डॉ. फैसल के हवाले से बताया कि श्री जिनपिंग के साथ बैठक में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

इसके अलावा द्विपक्षीय राजनीतिक मामलों, चीन-पाकिस्तान इकोनोमिक कॉरीडोर की प्रगति, आर्थिक एवं वाणिज्यिक संबंधों और रक्षा संबंधों पर भी चर्चा की जायेगी। चीन में शेंडोंग प्रांत के किंगदाओ में नाै और 10 जून को होने वाले 18वें एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत विश्व के अन्य नेता भी हिस्सा लेंगे। 


कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में 2017 में आयोजित सम्मेलन में क्षेत्रीय संघ का विस्तार किये जाने के बाद यह पहला एससीओ शिखर सम्मेलन है। भारत और पाकिस्तान समूह के पूर्णकालिक सदस्य हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।