पाकिस्तान उपचुनाव: 11 राष्ट्रीय और 24 प्रांतीय असंबेली सीटों पर मतदान जारी

Pakistan

100,000 जवानों को इन मतदान केन्द्रों पर तैनात | Pakistan Bypoll

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान (Pakistan Bypoll)में रविवार को संसद की 11 और विधानसभाओं की 24 सीटों पर उपचुुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक जारी है और इन्हें देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंंतजाम किए गए हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए 95 लाख बैलेट पेपर छपवाएं है और इन चुनावों में 641 प्रत्याशी हिस्सा ले रहे हैं। इन उपचुनावों में 9208,374 लोग मतदान करने के पात्र हैं और इनके लिए 7,489 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

एक्प्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, इनमें से 1727 मतदान केंद्रों को बहुत ही संवेदनशील घोषित किया गया। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सेना के 40,00 और पुलिस के 100,000 जवानों को इन मतदान केन्द्रों पर तैनात किया गया है। सेना की देख-रेख में बैलेट पेपर्स और अन्य सामग्रियों को मतदान केंद्रों तक स?फलतापूर्वक पहुंचा दिया गया। मतदान केंद्रों के भीतर मोबाइल, कैमरा और हैंडबैग्स ले जाने पर प्रतिबंध है। पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल परिणाम संचरण प्रणाली से जुड़े हुए हैं।

165 सीट में पीटीआई की मांशा सिंधू का सामना कर रहे हैं

चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता अपने सीएनआईसी नंबर को 8300 पर भेजकर अपने मतदान केंद्र और निर्वाचन क्षेत्र के बारे में जानकारी ले सकते हैं। चुनाव आयोग ने मीडिया को निर्देश दिया है कि वह शाम 6 बजे से पहले अनौपचारिक तौर पर किसी भी परिणाम की घोषणा नहीं करे।
द पेपर की खबर के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम-नवाज(पीएमल-एन) के साद रफीक और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) के हुमायुं अख्तर संंसदीय सीट 131 पर आमने-सामने है जबकि संसदीय सीट 124 पर पीएमएल-एन के शाहिद खाकान अब्बासी और पीटीआई के गुलाम मोइउद्दीन उप-चुनाव लड़ रहे हैं।

पीटीआई के मुहम्मद युसुफ पंजाब असेंबली की पीपी-164 से पीएमलएन के सोहेल शौकर बट्ट के खिलाफ लड़ रहे हैं जबकि पीएमएल-एन सैफुल मलूक पीपी-165 सीट में पीटीआई की मांशा सिंधू का सामना कर रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो