पाकिस्तान की मासूमों पर गोलाबारी जारी, पांच और हुई मौतें

Pakistan, Attack,  InnocentPeoples, FourDie, topnew

जम्मु, एजेंसी।

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में बुधवार को 5 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर है। गोलाबारी के कारण दहशत में जी रहे सीमावर्ती पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू , कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय गांवों और सीमा चौकियों पर आज मॉर्टार से गोले दागे गए और जमकर गोलीबारी की गई। पाक गोलाबारी में 8 साल के बच्चे की भी मौत हो गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांबा में आज सुबह 9 बजे शुरू हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले में आवासीय इलाकों और चौकियों को भी निशाना बनाया। यहां हीरानगर सेक्टर में तड़के भारी गोलीबारी एवं गोलाबारी की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा पर रहने वाले लोगों को बुलेट प्रूफ वाहनों के जरिए वहां से निकालने का अभियान जारी है। जम्मू जिले के आरएस पुरा, अरनिया, बिश्नाह और रामगढ़ तथा सांबा सेक्टरों पर मंगलवार रात से ही गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान गोलाबारी में आरएस पुरा सेक्टर में एक नागरिक की मौत हो गई।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।