अलगाववादियों के ठिकानों से पाक और सऊदी करंसी बरामद

Pak Saudi, Currency, Recovered, Separatists, Hideouts, Raid

श्रीनगर में दूसरे दिन भी जारी रही छापेमारी

श्रीनगर (एजेंसी)। नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने रविवार को घाटी में हिंसा फैलाने के लिए टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार श्रीनगर में चार ठिकानों और जम्मू में एक जगह पर छापेमारी की गई। छापेमारी में पाकिस्तान, यूएई और सऊदी अरब की करेंसी बरामद हुई है।

इस दौरान सय्यद अली शाह गिलाने के करीबी एजाज अकबर और गाजी बाबा के आवास पर छापेमारी की गई। इससे पहले शनिवार को एनआईए ने हरियाणा के सोनीपत सहित 24 जगहों पर छापेमारी की थी। गौरतलब है कि एक स्टिंग में अलगाववादी नेता नईम खान ने कबूला था कि उन्होंने कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों को उकसावा देने के लिए बल्लीमारान और चांदनी चौक के बिचौलियों के जरिए पाकिस्तान से पैसा लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।