पेस-ज्वेरेव की जोड़ी बाहर

Alexander Zverev, Leander Paes, Cincinnati Open Tennis Tournament

सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल

सिनसिनाटी (एजेंसी)। भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उभरते हुए स्टार खिलाड़ी तथा उनके जोड़ीदार जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्चेरेव को सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल के पहले ही राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा है। पेस और ज्वेरेव की जोड़ी को पुरुष युगल के पहले दौर में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज तथा मार्क लोपेज़ की जोड़ी ने 2-6, 7-6, 10-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। दोनों जोड़ियों के बीच मैच में काफी संघर्ष देखने को मिला लेकिन एक घंटे 21 मिनट में स्पेनिश खिलाड़ियों ने जीत अपने नाम कर ली।

अंतिम-16 राउंड में अब उनके सामने पूर्व नंबर एक अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी होगी। अमेरिकी जोड़ी को पहले राउंड में बाई मिली थी। 44 वर्षीय पेस के साथ पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे युवा स्टार ज्वेरेव ने कहा कि उनके लिए यह साझेदारी मज़ेदार रही। उन्होंने कहा कि मैं पेस को पहले से जानता हूं। वह अच्छे इंसान हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम मैच नहीं जीत सके। लेकिन उनके साथ खेलकर काफी मज़ा आया। ज्वेरेव ने कहा कि मुझे लगता है कि युगल खेलने से उनके एकल खेल में भी सुधार होगा। सर्व और रिटर्न में सुधार आएगा। आप इन परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल पाते हैं। यह बहुत अच्छा है। यहां निश्चित ही मेरी वॉली में सुधार आया है।

ज्वेरेव एटीपी रैंकिंग में सातवें पायदान पर पहुंचे

हाल में फेडरर को हराने वाले ज्वेरेव एटीपी रैंकिंग में सातवें पायदान पर पहुंचे हैं। लेकिन उन्होंने बताया कि वह युगल में केवल अपने खेल में सुधार के लिए खेल रहे हैं और उनकी भविष्य में युगल में उतरने की कोई योजना नहीं है। भारत के अन्य खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग को पहले दौर में बाई मिली है। वहीं महिला युगल में भारत की सानिया मिर्जा और चीन की पेंग शुआई की चौथी सीड जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।