2035 तक सबसे पावरफुल होगी हमारी सेना: जिनपिंग

Force, Powerful, Jinping, CPC, China

बीजिंग: चीन में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) 19वीं नेशनल कांग्रेस बुधवार से शुरू हो गई। शी जिनपिंग का एक बार फिर प्रेसिडेंट बनना करीब-करीब तय है। पहले दिन जिनपिंग ने अपनी वर्क रिपोर्ट पेश की।

उन्होंने कांग्रेस में कहा कि पार्टी कमांड का पालन करते हुए उनका मकसद वर्ल्ड क्लास आर्म्ड फोर्स बनाने पर है। बता दें यह बैठक हर 5 साल बाद होती है। इसमें पार्टी को नया नेता और देश को नया प्रेसिडेंट मिलता है।

दोबारा प्रेसिडेंट बनना तय

शी जिनपिंग का एक बार फिर प्रेसिडेंट बनना तय माना जा रहा है। इस बार सीपीसी में उनके मददगार बढ़ गए हैं। कहा जा रहा है कि ऐसे में पार्टी कॉन्स्टिट्यूशन में सुधार करके ‘शी जिनपिंग थॉट’ को शामिल करेगी। अगर ऐसा होता है तो जिनपिंग माओ और देंग जियाओ पिंग जैसे नेताओं के लेवल पर पहुंच जाएंगे। चीन में अभी मार्क्सिज्म-लेनिनिज्म, माओ थॉट, देंग जियाओ पिंग थ्योरी को फॉलो किया जाता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।