तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Organization, Third National Public Court, Court Case, Rajasthan

प्रदेशभर में एक लाख 80 हजार मुकदमें चिन्हित

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ न्यायाधिपति श्री के.एस. झवेरी ने शनिवार को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ में तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस.के.जैन ने बताया कि शनिवार को जोधपुर उच्च न्यायालय एवं प्रदेशभर के अधीनस्थ न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजीनामा योग 1 लाख 80 हजार मुकदमें चिन्हित कर रखे गये है।

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के लिए लगभग 1 हजार 500 एवं राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में लगभग 2 हजार मुकद्मे रखे गये है। उन्होंने संभावना जाताई की अधिकतर मुकदमों का राजीनामे के द्वारा निस्तारण हो जायेगा। जैन ने बताया कि लोक अदालत में पेंशन, सेवानिवृत्ति लाभ, एन आई एक्ट के मामले, पारिवारिक मामले, औद्योगिक विवाद, स्थानान्तरण, पेंशन, चयनित वेतन श्रृंखला, केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के आदेशों के विरूद्ध दायर याचिका, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के अवार्ड के विरूद्ध अपीलें, जेडीए से संबंधित विवाद, पैरोल व प्रिलिटिगेशन आदि से संबंधित प्रकरणों को सम्मिलित किया गया है। इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के अनेक वरिष्ठ न्यायाधिपति एवं वरिष्ठ अधिव्यक्तागण, राज सरकार के विभिन्न विभागों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।