गैंगस्टरों की अब खैर नहीं, सुरक्षा रणनीति तैयार

Order, Strictly, Mansa, Bathinda, Govt, Gangster

क्षेत्र में गैंगस्टर गिरोहों की सरगर्मियों के मद्देनजर पुलिस हुई चौकस, मजबूत किए सुरक्षा प्रबंध

  • रणनीति को जिला श्री मुक्तसर साहिब, मानसा व भटिंडा में सख्ती से लागू करने के आदेश
  • मुकाबले की आशंका के चलते शहर में बुलेट प्रूफ गाड़ी लगाई

भटिंडा (अशोक वर्मा)। गत कुछ समय से क्षेत्र में गैंगस्टर गिरोहों की सरगर्मियों के मद्देनजर भटिंडा जोन के उच्चाधिकारियों ने आम लोगों की सुरक्षा व पुलिस प्रबंधों को मजबूत करने के लिए नई रणनीति बनाई है। फिलहाल इस रणनीति को भटिंडा पुलिस रेंज अधीन आते जिला श्री मुक्तसर साहिब, मानसा व भटिंडा में सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।

वीरवार को आईजी भटिंडा जोन मुखविन्द्र सिंह छीना ने डीआई जी रेंज, तीनों जिलों के एसएसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके ताजा स्थिति का जायजा लिया। सूत्रों के मुताबिक आई.जी. मीटिंग में भी गैंगस्टर का मुद्दा छाया रहा। पता चला है कि पुलिस को सूचना मिली है कि क्षेत्र में कुछ चोटी के गैंगस्टर छुपे हो सकते हैं।

भटिंडा जोन के आई.जी. मुखविन्द्र सिंह छीना

वर्णनीय है कि दो दिन पहले फरीदकोट से हरियाणा पुलिस के साथ हुए मुकाबले में तीन गैंगस्टरों द्वारा खुदकशी कर ली थी। इसी तरह पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा के साथी अर्जुन को असले सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे स्पष्ट हो गया है कि गैंगस्टर इस क्षेत्र को छिपने के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं, जिसे लेकर पुलिस चिंता में है। सूत्रों के मुताबिक इन तथ्यों के सामने आने के बाद आई.जी. ने तीनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी तरह चौकस रहने के लिए कहा है।

आईजी भटिंडा जोन ने तीन जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर लिया स्थिति का जायजा

पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्रों में पैट्रोलिंग बढ़ाने के साथ-साथ हरियाणा व राजस्थान को जाती लिंक सड़कों पर भी अधिक चौकस रहने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही आतंकवाद विरोधी दस्तों व क्विक एक्शन टीमों को हर समय तैयार रहने के लिए कहा गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार भटिंडा जिले में आई.जी. के अदेशों का असर दिखाई देने लगा है।

भटिंडा शहर में काफी जगहों पर पुलिस तैनात की जा रही है। पुलिस ने किसी मुकाबले वगैरा की आशंका के चलते शहर में बुलेट प्रूफ गाड़ी लगा दी है। हालांकि पुलिस अधिकारी इंकार करते हैं, लेकिन रिकार्ड मुताबिक भटिंडा क्षेत्र में संगीन जुर्म वालों की आमद लगातार बढ़ रही है। हैरोइन तस्करी में दो नाईजीरियन नागरिकों की शमूलियत सामने आई है।

सूत्रों मुताबिक विधान सभा चुनाव के बाद राज्य में बने सियासी माहौल को देखते हुए सरकार ने भी इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त रूख अख्तयार किया है, जिस तहत पुलिस को खुली छुट्टी दी गई है।

यह बैठक पुलिस की रूटीन बैठक थी, जिसमें मीडिया को जानकारी देने वाली कोई बात नहीं थी। गैंगस्टरों व अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस मुहिम चलाती ही रहती है।

पुलिस का मिशन विक्की गौंडर

नाभा जेल से फरार गैंगस्टर विक्की गौंडर को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा मिशन गौंडर बनाया गया है। पुलिस को विक्की गौंडर के भटिंडा के नजदीकी जिलों में छिपे होने का शक है। सूत्र बताते हैं कि पंजाब पुलिस की टीमें सिविल कपड़ों में इस गैंगस्टर का पीछा कर रही हैं। पुलिस टीम ने भटिंडा के तलवंडी साबो क्षेत्र में कई टिकाणों पर नजर रखी हुई है। विक्की गौंडर ने जब से अपनी साथियों के साथ मिल कर गुरदासपुर में अपने विरोधी गुट पर अंधाधुंध गोलिया चलाकर कतल किया है, उस दिन से पुलिस ने अपना मिशन तेज कर दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।