दूसरे दिन भी जारी रहा आॅप्रेशन ‘सुदर्शन चक्र’

Raid, Operation Sudarshan Chakra, Recovered, Case, Haryana

604 जगह छापेमारी, 160 मामले दर्ज

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमन्त्री उड़नदस्ते द्वारा विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 27 व 28 जून, 2017 को राज्य भर में चोरी-छिपे हो रहे अवैध कार्यों पर शिकंजा कसते हुए आॅप्रेशन ‘सुदर्शन चक्र’ के अन्तर्गत व्यापक छापेमारी की गई। इस दौरान उड़नदस्ते को भरपूर सफलता हासिल हुई है। मुख्यमन्त्री उड़नदस्ते द्वारा कुल 604 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें मुख्यत: आबकारी एवं कराधान विभाग, परिवहन विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बिजली विभाग, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग हैं। इस सम्बन्ध में उड़नदस्ते द्वारा विभिन्न थानों में कुल 160 आपराधिक मुकदमें दर्ज करवाये गये है तथा कुल 210 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गुप्तचर विभाग के प्रमुख अनिल कुमार राव ने बताया कि आबकारी एवम कराधन विभाग में उड़नदस्ते द्वारा इस विभाग से सम्बन्धित 111 ठिकानों पर कार्यवाही की गई, जिसमें अवैध शराब, अवैध रूप से शराब बेचना, नियमों के विपरीत ठेकों का संचालन इत्यादि शामिल हैं। कार्यवाही के दौरान लगभग 1.5 लाख शराब की बोतलें, अग्रेंजी, देशी व बीयर बरामद की गई। स्थानीय पुलिस व सम्बन्ध्ति विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

बिना परमिट वाले 243 वाहन जब्त

इसी प्रकार, परिवहन विभाग में उड़नदस्ते द्वारा बिना परमिट के चल रही बसों, मैक्सी कैब्स, ओवर लोडिड ट्रकों व डम्परों पर कार्यवाही करते हुए कुल 197 जगहों पर कार्यवाही की गई तथा 243 ऐसे वाहनों को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की गई है जिसमें आपराधिक मुकदमें दर्ज करवाना व जुर्माना शामिल हैं।

भिवानी में 34 जगह की रेड

पूरे प्रदेश सहित भिवानी जिला में सीएम फ्लार्इंग ने 34 जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब, बिजली चोरी, गैस सिलेंडर पकड़कर 7 बसों को बिना परमिट के तथा 3 छोटे वाहनों को इंपाऊंड किया गया। सीएम फ्लाईंग इंस्पेक्टर आजाद ढांडा ने बताया ये अभियान जारी रहेगा। प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान के तहत भिवानी में सीएम फ्लाईंग ने जिला भर में छापेमारी की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।