आॅपरेशन से प्रसव के मामले चिंताजनक

Operation Cases, Worrisome, Lok Sabha, Government

बढ़ती संख्या पर लोकसभा में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा

नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने आॅपरेशन के जरिये प्रसव के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हैं, जिनमें स्वयं गर्भवती महिलाओं की इच्छा भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने प्रश्नकाल में कहा कि यह सही है कि आॅपरेशन से प्रसव के मामले बढ़े हैं, विशेषकर निजी अस्पतालों में।

केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में होने वाले कुल प्रसव में से 55.75 प्रतिशत आॅपरेशन से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी संस्थानों को यह निर्देश दिया गया है कि जहां तक संभव हो वे सामान्य प्रसव कराने की कोशिश करें। इन संस्थानों से आॅपरेशन से होने वाले प्रसव के आंकडें भी मांगे गए हैं। सदन में पेश आंकड़ों के अनुसार, सीजीएचएस के पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में कुल 31,296 प्रसव में 17,450 आॅपरेशन से और 14,185 सामान्य हुए हैं। नड्डा ने कहा कि आपरेशन के जरिये प्रसव के मामले बढ़ने के कई कारण हैं।

इसमें एक तो गर्भवती महिलाओं की स्वयं की प्राथमिकता भी है। इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य जोखिम बढ़ना तथा आरामपंसद जीवनशैली भी इसका कारण है। कई मामलों में लोग किसी खास दिन अपने बच्चे का जन्मदिन चाहते हैं। इसके अलावा अब लोग एक या दो ही बच्चे चाहते हैं और इसलिए हर प्रसव उनके लिए महत्वपूर्ण होता है और वे इसे सुरक्षित बनाना चाहते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आपरेशन के जरिये प्रसव कराना या नहीं कराना पूरी तरह माताओं पर निर्भर करता है और वे डॉक्टर की सलाह पर यह निर्णय करती हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।