सामाजिक संस्थाओं और उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पूज्य गुरू जी को दिया सम्मान

pita-ji

बरनावा। सच्चे दाता रहबर, मुर्शिद-ए-कामिल पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा नशे और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिमों को देश भर में खूब सराहा जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आॅनलाइन गुरूकुल के दौरान हरियाणा में फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं ने पूज्य गुरू जी को नशा मुक्ति मुहिम डैप्थ और समाज उत्थान में बेहतरीन योगदान के लिए बेस्ट सोशल अवार्ड व उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रशंसा पत्र (सर्टिफिकेट) भेंट कर सम्मान दिया। इस अवसर पर टोहाना के प्रमुख समाजसेवी डॉ. शिव सचदेवा ने कहा कि गुरू जी आपके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्थाओं ने पूरे क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के बारे में सर्वे किया और उसमें पाया कि डेरा सच्चा सौदा सर्वोपरि है। उन्होंने पूज्य गुरू जी द्वारा चलाई गई डैप्थ मुहिम की भरपूर प्रशंसा की। वहीं सहारनपुर से उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष सुशील सूरी ने पत्रकार बिरादरी की तरफ पूज्य गुरू जी का आभार जताया। बता दें कि पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत ने स्थानीय जरूरतमंद पत्रकार को पूरा मकान बनाकर दिया है, जिसकी चाबी पूज्य गुरू जी ने आॅनलाइन गुरूकुल के दौरान पत्रकार बंधु को सौंपी। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने फरमाया कि हम कहते हैं कि इन्सानियत मरी नहीं है, इन्सानियत जिंदा है, ये अवार्ड उसका ही उदाहरण है। समाज में ऐसे भी बहुत लोग हैं जो इन्सानियत की भलाई के कार्यों को बेहद पसंद कर रहे हैं। ये अवार्ड हमारे उस गुरू शाह सतनाम, शाह मस्तान दाता रहबर को ही समर्पित है। हमारी तरफ से पूरी साध-संगत को समर्पित है, जो दिन-रात लगकर बिना किसी लोभ लालच के लोगों को घर से लाकर नशे छुड़वा रही है।

साध-संगत ने लिया बहुत बड़ा प्रण, आप भी सुनिये

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।