बंधक बना रुपए, चेन व मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News
बंधक बना रुपए, चेन व मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण में तीसरी गिरफ्तारी, वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बरामद | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्क्रैप खरीदने हनुमानगढ़ आए अजमेर व इन्दौर (Ajmer and Indore) के दो व्यापारियों को बंधक बनाकर करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी, सोने की चेन व मोबाइल फोन छीनने के मामले में टाउन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। प्रकरण पिछले साल सितम्बर माह का है। टाउन पुलिस थाना के एसआई कल्पना ने बताया कि 16 सितम्बर 2022 को भूपेन्द्र जैन (42) पुत्र दर्शनलाल जैन निवासी अजमेर ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह व उसका साला ज्ञानेन्द्र जैन (45) पुत्र जय कुमार जैन निवासी इन्दौर ट्रेन के जरिए व्यापार के सिलसिले में हनुमानगढ़ आए थे। Hanumangarh News

उन्हें उज्जैन के व्यापारी लोकेश कौशिक ने बताया था कि श्रीगंगानगर मोटर पार्ट पर स्क्रैप पड़ा है। इस पर वह अपने साला ज्ञानेन्द्र जैन के साथ माल खरीदने के लिए हनुमानगढ़ आया। उनके साथ लोकेश को भी माल खरीदने हनुमानगढ़ आना था लेकिन लोकेश कौशिक की ट्रेन लेट हो जाने के कारण वह नहीं आया। लोकेश ने सुमित का मोबाइल नम्बर उन्हें दिया था। 15 सितम्बर 2022 को रात को वे हनुमानगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन पर 2.30 बजे उतरे थे और एक होटल में रुके थे। 16 सितम्बर 2022 को सुमित ने करीब 6 बजे फोन कर कहा कि उसका आदमी कार लेकर गुरुद्वारा हनुमानगढ़ टाउन के पास खड़ा है, वे वहां आ जाएं। वे उन्हें गोदाम में माल दिखवा देते हैं।

इस पर वे कार नम्बर एचआर 37-6737 में जाकर बैठ गए। कार में कार चालक व उसका साथी इरफान खान ने बताया कि मालिक सुमित अपने गोदाम में है। वह उन्हें उनके पास ले जाते हैं। गुरुद्वारा से करीब 2 किमी चलकर चालक ने कार को ग्रामीण रोड पर मोड दिया। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो दोनों ने कहा कि इस तरफ ही गोदाम है। लगभग 5-6 किमी चलने के बाद उन्हीं के दो आदमी सडक़ पर मिल गए और वो भी गाड़ी में बैठ गए। करीब 2-3 किमी के बाद गाड़ी में बैठे चारों ने उसे व उसके साला को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। उनके मोबाइल फोन छीन लिए। उसके गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। उसकी जेब में रखे 56 हजार रुपए व ज्ञानेन्द्र की जेब से 50 हजार रुपए छीन लिए।

इसके बाद यह लोग दोनों की आंखें बंद कर 20-25 किमी आगे खेतों में बनी एक कोठरी में ले गए। वहां पहले से एक व्यक्ति मौजूद था। सभी जने दोनों को बंधक बनाकर आठ लाख रुपए की नकदी मंगवाकर देने का दबाव बनाने लगे। रुपए न मंगवाने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने व उसके साले ने फोन पे के जरिए इन लोगों को 51 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस प्रकार इन लोगों ने उनसे 1 लाख 35 हजार रुपए, सोने की चेन व दो मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद यह लोग गाड़ी में बैठाकर सूरतगढ़ से आगे राजियासर रोड पर टोल नाका से पहले एक होटल के पास ले गए। वहां गाड़ी रोक दोनों को बस में बैठाकर फरार हो गए। Hanumangarh News

जांच अधिकारी कल्पना ने बताया कि इरफान खान व सुमित के खिलाफ नामजद व तीन अन्य के खिलाफ छीनाझपटी व धोखाधड़ी के आरोप सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया जा चुका है। अब इस मामले में तीसरे आरोपी हितेश बारुपाल (21) पुत्र हनुमान उर्फ मानाराम निवासी 185 आरडीबी भोजेवाला को गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई है। प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– बंद मकान में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 14 जुआरी गिरफ्तार