दो शक्की कारों की चैकिंग दौरान मिली सफलता

80 लाख की पुरानी करंसी बरामद

  • तीन कार सवारों को जमानत पर छोड़ा

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने विशेष नाकाबंदी के दौरान दो कारों से 80 लाख रुपये की पुरानी करेंसी बरामद की है। पुलिस ने बरामद करेंसी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों कारों में सवार तीन लोगों को पुलिस ने फिलहाल जमानत पर छोड़ दिया है। मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया जाएगा।

नाकाबंदी दौरान मिली सफलता

एसएसपी डा. एस भूपति ने बताया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान थाना कोतवाली के इंचार्ज इंस्पेक्टर राहुल कौशल की अगुवाई में एसआई जसप्रीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ लक्कड़ मंडी के पास पेट्रोल पंप के नजदीक नाकाबंदी की थी। पुलिस की ओर से संदिग्ध गाड़ियों को चेक किया जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर मारुति सियाज और होंडा अमेज कारों को रोका। दोनों कारों की चेकिंग की गई। मारुति सियाज कार की तलाशी दौरान गगन कुमार निवासी नजदीक नकोता थाना सहारनपुर के पास से 500 और 1000 रुपये के पुरानी बंद हुई करेंसी के 54 लाख रुपये फिरोजी रंग के बैग में से बरामद हुए।

पैसों से भरे थे दो बैग

होंडा अमेज कार में से गुरदियाल सिंह निवासी हैबतपुर नजदीक डेराबस्सी मोहाली और मनोज कुमार निवासी शिमला अपार्टमेंट खरड़ के पास से पुरानी करेंसी के 500-500 के नोटों के साथ भरे बैग से 26 लाख रुपये मिले। दोनों बैगों से पुलिस को कुल 80 लाख रुपये की पुरानी बंद हुई करेंसी मिली है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

एसएसपी ने बताया कि अगर जांच के दौरान किन्हीं अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।