सभी जिला मुख्यालयों पर नर्सेज ने रैली निकाल जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किए

Jaipur News
नर्सेज ने रैली निकाल जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किए

प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र दिया  | Jaipur News

जयपुर। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 24 वें दिन धरना जारी रहा। Jaipur News

वहीं संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर नर्सेज ने रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया। जयपुर में नर्सेज ने जिला संयोजक अनेश सैनी, महीपाल सामोता, मनोज मीना, जेपी कसवां, आशीष भारद्वाज, समोल कुमारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य भवन के सामने जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। Jaipur News

प्रदर्शन में एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संलग्न सभी चिकित्सालय से एवं विराट नगर शाहपुरा,आमेर, गोविंदगढ़, जालसू, चाकसू, सांगानेर, दूदू, फूलेरा ब्लॉकों से अमर सिंह, प्रवीण सैनी, तुलसी राम जांगिड, यजुवेंद्र यादव, महेंद्र पाल कुमावत, राकेश यादव, परमिंदर कौर, मालती शर्मा, सुशीला, सरोज यादव, रतन सिंह राकेश सैनी, साहित हजारों नर्सिंग कर्मीयों ने भाग लिया। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– हवाई के जंगलों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 53 हुई