सीमा के पास बढ़ी मदरसों की संख्या: बीएसएफ

National Anthem, Madrasas, UP, Independence Day

पढ़ाने के लिए आने वाले लोग इस राज्य के नहीं

  • हमने पंजाब में तैनाती बढ़ाई: महानिदेशक

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में मस्जिदों और मदरसों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने पर चिंता जताई है। बल के महानिदेशक केके शर्मा ने कहा कि पिछले दस साल में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में मस्जिदों व मदरसों की संख्या में वृद्वि देखी गई है। इन स्थानों से जो संदेश आ रहे हैं वे शांति के नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले दस साल में मस्जिदों और मदरसों की संख्या में वृद्वि दर्ज की है लेकिन इन पर कार्रवाई करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

शांति के संदेश नहीं आ रहे

हम स्थानीय प्रशासन को इस बारे में सूचना देते हैं क्योंकि इन स्थानों के निर्माण का नियमन राज्य सरकार करती है। उन्होंने कहा कि इन मदरसों में पढ़ाने के लिए आने वाले लोग और मौलवी इस राज्य के नहीं हैं, जिससे पता चलता है कि इन स्थानों से जो संदेश आ रहे हैं वे शांति के नहीं हैं। शर्मा ने कहा कि राजस्थान में सीमा पार से तस्करी पंजाब, जम्मू कश्मीर के मुकाबले कम है।

राजस्थान में सीमा शांतिपूर्ण है। शर्मा ने कहा कि हमने पंजाब में तैनाती बढ़ाई है इसलिए राजस्थान के श्रीगंगानगर में कुछ दबाव है और वहां भी हमने अपनी बल की तैनाती को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सीमा की सुरक्षा को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल एक व्यापक समन्वित सीमा प्रबंधन प्रणाली जम्मू-कश्मीर में पायलट आधार पर लागू करने के बाद पाकिस्तान सीमा पर भी इसे लागू करेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।