विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर उग्र हुई भीड़, पथराव कर 40 गाड़ियां की स्वाहा

Nuh News
हरियाणा के नूंह की सीमाएं सील, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

हरियाणा के नूंह की सीमाएं सील, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू | Nuh News

नूंह (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को हरियाणा के जिला नूंह (Nuh) में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा पर एक उग्र भीड़ ने पथराव कर बवाल मचा दिया और इसी दौरान दो गुटों में टकराव हो गया और बाद में तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया। इस घटना में बहुत से लोग एवं पुलिस कर्मचारी घायल हो गए हैं। दो लोगों की मौत की भी सूचना है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालात इतने खराब हो गए थे कि नूंह जिला प्रशासन को हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। बिगड़े हालातों को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए दो अगस्त तक इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। नूंह जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। Nuh News

जानकारी के अनुसार नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से ब्रजमंडल यात्रा फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची ही थी कि वहां पहले से ही इकट्ठा हुई भीड़ ने सामने से आ रही यात्रा पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों में भीषण टकराव हो गया। पथराव की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को सबसे पहले तिरंगा पार्क के पास हिंसा भड़की और फिर देखते ही देखते पूरे नूंह शहर में हिंसा फैल गई। इस दौरान पुराना बस स्टैंड, होटल बाइपास, मेन बाजार, अनाज मंडी और गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर एक के बाद एक गाड़ियां फूंक दी गई। अभी भी नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में उपद्रवियों की भीड़ जमा है। दोपहर तक 40 से ज्यादा वाहन आगजनी का शिकार हो गए। इनमें कारों के अलावा बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे। आग के कारण नूंह शहर धुआं-धुआं नजर आया।

हिंसा की चिंगारी भड़कते भड़कते मंदिरों तक भी पहुंच गई। ऐसे में उपद्रवियों ने कई जगह मंदिरों को भी नहीं छोड़ा, उनमें तोड़फोड़ करने के साथ ही आगजनी की कोशिश भी की गई। नूंह सिटी में पलड़ी रोड श्मशान घाट के पास काली माता मंदिर में उपद्रवियों ने खूब तोड़फोड़ मचाई। भीड़ इतनी उग्र हो गई थी कि उसने मंदिर के आसपास के घरों पर भी जमकर पत्थराव किया ताकि वहां से कोई बाहर न निकल सके। हिंसा को देखते हुए पूरे नूंह शहर की मार्केट बंद हो गई। देखते ही देखते नूंह सिटी के मेन मार्केट के अलावा नया बाजार, गली बाजार और होडल बाइपास समेत शहर के दूसरे मार्केट भी दुकानदारों ने बंद कर दिए। नूंह चौक पर तो शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा तनाव बना रहा। हिंसा के कारण शहर के ज्यादातर इलाकों में भय और तनाव का माहौल बना रहा। जिला प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए साथ लगते पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिलों से पुलिस की 10 कंपनियां बुला ली हैं। Nuh News

विश्व हिन्दू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा फैलते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से युवाओं के ग्रुप नूंह शहर की निकल आए और हथियारों से लैस होकर रास्ते में आने वाले वाहनों में तोड़फोड़ और लूटपाट मचा दी। उपद्रवियों ने कई जगह पुलिस टीमों पर भी हमला किया। नूंह में फैली हिंसा के बाद हालात इतने खराब हो गए कि व्यापारी भी खौफजदा नजर आए। नूंह अनाज मंडी में कुछ व्यापारियों से लूटपाट की बात सामने आई। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। Nuh News

यह भी पढ़ें:– सामाजिक संस्था ने बाइक चालकों को बांटे हेलमेट