अब 5 दिन में नतीजे घोषित करेगा केयू

Kurukshetra University, Declare, Results

26 दिन में परीक्षा, 5 दिन में परिणाम, केयू में अब ऐसे ही होगा काम

कुरुक्षेत्र(सच कहूँ ब्यूरो)।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने वीरवार को मई 2018 में आयोजित परीक्षाओं के 31 मई को परीक्षा के आयोजित होने के ठीक 5 दिन बाद 31 परीक्षाओं के परिणाम रिकार्ड समय में घोषित कर दिए हैं। 26 दिन में परीक्षा व 5 दिन में परिणाम घोषित कर परीक्षा शाखा ने तय कर लिया है कि अब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में काम ऐसे ही होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक ब्लॉक के कमेटी रूम में क्लिक कर 31 परीक्षाओं के परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड किए। कुलपति ने जैसे ही बटन दबाया एमएससी जूलोजी चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम वेबसाईट पर अपलोड हो गया। इस मौके पर सम्बन्धित विभागों के अध्यक्षों को बधाई देते हुए कुलपति ने कहा कि विभागाध्यक्षों, शिक्षकों व परीक्षा शाखा के कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परीक्षा के 5 दिन की अवधि में रिकार्ड समय में यह परीक्षा परिणाम घोषित कर सका है।

उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुक्म सिंह व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस सेमेस्टर की सभी परीक्षाओं के परिणाम एक निर्धारित समय अवधि में घोषित करें ताकि कोई लम्बित परीक्षा परिणाम न रहे और न ही विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी हो। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी केन्द्रित विश्वविद्यालय बनाने के लिए सभी को संवेदनशील होना होगा व विद्यार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समय पर निपटाना होगा।

परीक्षा तंत्र के आटोमेशन की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है विद्यार्थियों को भी साथ ही इसका फायदा पहुंच रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि 26 मई को विश्वविद्यालय के विभागों में परीक्षाएं समाप्त हुई थी। परीक्षा शाखा ने 31 मई को 31 परीक्षा परिणाम रिकार्ड समय में घोषित किए हैं। उन्होंने इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों व शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही परीक्षा शाखा कुछ ओर परीक्षा परिणाम घोषित करेगी। परीक्षा शाखा का उद्देश्य विद्यार्थियों को अच्छी सुविधाएं देना है। उसी दिशा में प्रयास परीक्षा शाखा की ओर से किए जा रहे हैं।

इन परीक्षाओं के घोषित हुए नतीजे

वीरवार को एमएससी जूलोजी चौथे सेमेस्टर, एमएससी बायोटेक्नालॉजी द्वितीय सेमेस्टर व चौथे सेमेस्टर, एमएससी कंप्यूटर साइंस चौथे सेमेस्टर, एमए एजुकेशन द्वितीय सेमेस्टर, एमटेक एनर्जी एंड इंवायरमेंट द्वितीय सेमेस्टर, बीएफए आठवें सेमेस्टर, एमए फाईन आर्टस चौथे सेमेस्टर, एमएफए चौथे सेमेस्टर, एमएससी अप्लाईड जियोलॉजी चौथे सेमेस्टर, एमए हिन्दी द्वितीय व चौथे सेमेस्टर, एमए इतिहास चौथे सेमेस्टर, एमफिल लाईब्रेरी इंफोरमेशन साईंस, एमलिब साईंस द्वितीय सेमेस्टर,

एमएससी मल्टीमीडिया आठवें सेमेस्टर, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर, एमए पंजाबी द्वितीय व चौथे सेमेस्टर, बीफार्मेसी द्वितीय सेमेस्टर, एमए दर्शनशास्त्र द्वितीय व चौथे सेमेस्टर, एमए डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक्स स्टडीज चौथे सेमेस्टर, एमए सोशोलॉजी चौथे सेमेस्टर, एमएससी स्टेटिसटिक्स चौथे सेमेस्टर, एमटीटीएम द्वितीय सेमेस्टर, एमफिल लोक प्रशासन, एमएससी बायोकेमैस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर, एमपीएड चौथे सेमेस्टर, एमपीएड स्पेशल एजुकेशन द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शामिल हैं।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।