अब 32 दिन बाद आएगी नहरी पानी, 8 दिन तक चलेगा

Canal Water, Villagers, Crop

प्रदेशभर की नहरों में पांच गू्रपों में छोड़ा जाएगा पानी

सच कहूँ/इंद्रवेश/भिवानी।

मार्च माह में गर्मी की तपिश के साथ लोगों की प्यास बढ़ने लगी हैं, उसी रफ्तार से प्रदेश की भूमि को सिंचित करने वाली प्राकृतिक नदियों में भी जलस्तर लगातार घटने लगा है। इसके पीछे वजह जो भी हो, मगर सिंचाई विभाग को अपने व्यवस्था बदलने पर मजबूर जरूर होना पड़ा है। यमुना नदी में लगातार घट रहे जलस्तर को देखते हुए सिंचाई विभाग ने भी प्रदेश भर की नहरों में पानी का शेडयूल चार गू्रपों की बजाए पांच गू्रपों में बांट दिया है। इससे प्रत्येक ग्रूप की नहरों में 32 दिन बाद नहरी पानी आएगा और 8 दिन तक ये नहरें चलेंगी।

इससे पहले प्रदेशभर के नहरी जाल को चार गू्रपों में बांट रखा था। सिंचाई विभाग के अधिकारिक सूत्रों की मानें तो यमुना का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है। इस समय यमुना का जलस्तर मात्र 12 सौ क्यूसिक ही आंका जा रहा है, जबकि इस समय यमुना में 2 हजार क्यूसिक से अधिक की क्षमता से पानी का बहाव होना चाहिए था। नदी में पानी का खामियाजा गर्मी के मौसम में प्रदेशवासी झेल रहे हैं, क्योंकि एक बार नहर में पानी बंद हुआ तो फिर महीने भर का इंतजार करना पड़ेगा।

सिंचाई विभाग के अधिकारी भी पानी की इस कमी से आपूर्ति को लेकर काफी चिंतित हैं, क्योंकि उनकी चिंता इस बात की है कि जितना पानी उन्हें मिलेगा उससे ही महीने भर तक जलघर के टैंकों को भरना पड़ेगा, मगर एक बार टैंक भरने के बाद यह गारंटी नहीं है कि वे लोगों की प्यास बुझाने के लिए महीने भर तक अपने स्टॉक से काम चला पाएंगे या नहीं।

सिंचाई विभाग द्वारा प्रदेश भर की नहरों में पानी के शेडयूल को निर्धारित करने के लिए पांच गू्रप बनाए गए हैं। इसमें पहला ग्रूप सुन्दर ब्रांच है, जबकि दूसरा गू्रप भालौठ है। तीसरा गू्रप जेएलएन हावड़ी व चौथा ग्रूप जेएलएन मारकंडा बनाया गया है, पांचवां ग्रूप बुटाना गु्रप शामिल हैं। इसमें सुन्दर, भालौठ, जेएलएन व बुटाना तो पहले से ही चल रहे थे, जबकि जेएलएन में से एक नया गू्रप बनाया गया है।

इन नहरों में पानी की डिमांड अलग-अलग रहती हैं, जबकि शेडयूल के हिसाब से 32 दिन बाद ही प्रत्येक गू्रप की नहरों में पानी पहुंचेंगा। प्रत्येक ग्रूप की नहरों को आठ दिन पानी मिलेगा।

यमुना में पानी की कमी के कारण बदला शेडयूल

यमुना जल सर्विसिज परिमंडल के कार्यकारी अभियंता डीके चेरवाल ने बताया कि इस समय यमुना में पानी की भारी कमी के चलते पांच ग्रूपों का शेडयूल जारी हुआ है। ये शेडयूल 27 से 16 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस दौरान सुंदर ब्रांच ग्रूप की नहरों में 24 मार्च से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे जुई फीडर, मिताथल फीडर के साथ साथ सुन्दर सब ब्रांच नहरों में पानी की आपूर्ति दी जाएगी। उनकी प्राथमिकता वाटर टैंकों को भरने की रहेगी, क्योंकि गर्मी के मौसम में पेयजल को प्राथमिकता रहेगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।