135 को नोटिस ,13 के काटे चालान

Notic, Challan, Malaria Dengue, Aware, Rally, Punjab

मलेरिया और डेंगू के विरुद्ध डटा स्वास्थ्य विभाग

रोजाना की जा रही है जगह-जगह चैकिंग

डेंगू और मलेरिया संबंधी जागरुक करने के लिए निकाली जा रही हैं रैलियां

पटियाला (खुशवीर सिंह तूर)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू और मलेरिया को लेकर पूरी चौकसी बरती जा जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक आम लोगों और दफ़्तरों को 135 नोटिस जारी किए गए जबकि 13 के चालान काटे गए हैं। इसके अलावा आम लोगों को डेंगू और मलेरिया संबंधी जागरूक करने के लिए रैलियों सहित वर्कशॉप भी लगाई जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जो लोग ऐसी बीमारियों का शिकार होने से पहले जागरूक हो सकें।

पिछले दो-तीन सालों दौरान पटियाला सहित जिले में डेंगू ने अपना कहर बरपाया था और सैंकड़ों लोग इसकी चपेट में आ गए थे। इस बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपनी ओर से पूरी चौकसी के साथ काम किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनकी ओर से चैकिंग दौरान जिन घरों या दफ़्तरों में पानी खड़ा होने के कारण या सफाई न होने के कारण वहां मच्छर आदि पैदा हो सकता था, उन 135 घरों या दफ़्तरों को विभाग की ओर से नोटिस जारी किये गए हैं।

इसके अलावा जहां डेंगू का लारवा पाया गया ऐसे 13 लोगों के चालान भी काटे गए जिनमें डीईओ का दफ़्तर भी शामिल है। विभाग की टीमों की ओर से शहर में 33 हजार 207 घरों में पहुंच की गई और 4250 कूलरों और 4038 कंटेनरों की चैकिंग की गई। इसके अलावा 4761 फ्र ीजों की ट्रे खाली करके साफ करवाया गया। विभाग की ओर से शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में डेंगू और मलेरिया संबंधी जागरुकत करने के लिए रैलियां, वर्कशॉप लगाई जा रही हैं।

विभाग की टीमें रोजमर्रा कर रही हैं चैकिंग : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. बलविन्दर सिंह का कहना है कि विभाग की ओर से अपनी पूरी ड्यूटी निभाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जुलाई महीना ऐंटी डेंगू माह के तौर पर मनाया जा रहा है। जिले में प्रतिदिन टीमों की ओर से चैकिंग करके मच्छरों का लारवा चैक किया जा रहा है वहीं नोटिस और चालान भी जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा म्यूंसीपल निगम की मदद से फौगिंग आदि भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग का उद्देश्य हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की संभाल करना है ताकि बीमारियों पर होने वाले खर्च से बचाया जा सके।

अब तक 4250 कूलरों , 4038 कंटेनरों और 4761 फ्रिजों की ट्रे करवाई साफ

विभाग की टीमों की ओर से शहर में 33 हजार 207 घरों में पहुंच की गई और 4250 कूलरों और 4038 कंटेनरों की चैकिंग की गई। इसके अलावा 4761 फ्र ीजों की ट्रे खाली करके साफ करवाया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।