सर्च आॅप्रेशन के दौरान डेरा सच्चा सौदा से नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक : कमिश्नर पंवार

Dera Sacha Sauda, Commissioner, Ak Panwar, Haryana, High Court

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में कोर्ट कमिश्नर एके पवार ने दी जानकारी

चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। डेरा सच्चा सौदा सरसा में चैकिंग के दौरान किसी भी तरह की कोई भी गलत या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। इस संबंधी पूरी जानकारी डिटेल अनुसार माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट को दी जाएगी परंतु रिपोर्ट तैयार करने में समय लग रहा है, इसलिए उनको कुछ समय चाहिए, जिससे वह पूरी तरह रिपोर्ट तैयार करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट को सौंप सकें।

उपरोक्त जानकारी पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में फुुल बैंच के पास सुनवाई दरमियान कोर्ट कमिश्नर अनिल कुमार पवार ने दी। अनिल कुमार पवार द्वारा पहले माननीय हाईकोर्ट को बताया गया था कि वह जल्द ही रिपोर्ट सौपेंगे परंतु इस पर हाई कोर्ट द्वारा अनिल कुमार पवार को रिपोर्ट के लिए समय देते हुए यह पूछा कि वह अदालत को जानकारी दें कि जांच दरमियान क्या कुछ मिला है?

इस पर अनिल कुमार पवार ने कहा कि उनकी तरफ से सभी डेरे की चैकिंग की गई परंतु ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जो कि गलत या फिर गंभीर हो।

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की सुनवाई दरमियान फुल बैंच द्वारा डेरा सच्चा सौदा के स्कूल व कॉलेज सहित लगभग 7 शिक्षण संस्थानों व एक अस्पताल को फिर से चलाने और बैंक अकाऊंट खोलने की अपील पर कहा गया कि मानवता के आधार पर इनको देखा जा सकता है,

क्योंकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को ईलाज की जरूरत पड़ेगी, जिसको कि दरकिनार नहीं किया जा सकता है।  यहां ही हाईकोर्ट को काफी अधिक विद्यार्थियों की ई-मेल आईं हैं, जिसमें उन्होंने अपील की है कि उनके भविष्य का सवाल है और उन्होंने स्कूल व कॉलेज में फीस भरी हुई है, इसलिए शिक्षा संस्थान चलाए जाएं।

इस संबंधी अब आगामी सुनवाई 8 नवंबर को होगी।डेरा श्रद्धालुओं में फूट डालने वालों की साजिश नाकामशाह मस्ताना जी धाम पर दावा ठोकने वालों की पटीशन रद्द पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई दरमियान शाह मस्ताना जी धाम व पुराने समय के डेढ़ दर्जन के लगभग आश्रम को डेरा सच्चा सौदा से अलग करने और उस पर दावा ठोकने की अपील को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा ठुकरा दिया है। शाह मस्ताना जी धाम व व अन्य आश्रम डेरा सच्चा सौदा का ही अंग हैं और यह उनके  ही अंग रहेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।